भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की एन-लाइन सीरीज काफी लोकप्रिय है। हालांकि हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में इस सीरीज के तहत कोई भी कार नहीं बेचती है। लेकिन अब कार निर्माता ने अपनी एन-लाइन की आधिकारिक घोषणा भारतीय बाजार के लिए कर दी है और कंपनी जल्द ही एन-लाइन के तहत पहले उत्पाद को उतारेगी।

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हुंडई अपनी एन-लाइन सीरीज के तहत सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 के एन-लाइन वैरिएंट को लॉन्च करगी। हुंडई आई20 की एन-लाइन सीरीज को बीते साल अक्टूबर में पेश किया गया था और यह मौजूदा समय में कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही है।

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

बता दें कि हुंडई आई20 एन-लाइन को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है। नई एन-लाइन सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए, हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ, एस.एस. किम ने कहा कि "हुंडई देश की अग्रणी स्मार्ट मोबिलिटी सोल्यूशन प्रदाता के तौर पर काम कर रही है।"

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

आगे उन्होंने कहा कि "हुंडई ग्राहकों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले उत्पादों के साथ मोबिलिटी लैंडस्केप को फिर से परिभाषित कर रही है। भारत में हमारी एन लाइन रेंज की शुरूआत ग्राहकों को एक ऐसा स्पोर्टी एक्सपीरिएंस प्रदान करेगी, जैसा कि उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा।"

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

उन्होंने कहा कि "एन-लाइन सीरीज के उत्पाद हर ड्राइव को एक मजेदार एक्सपीरिएंस देते हैं, जो उत्साह और एथलेटिसवाद को व्यक्त करते हैं। ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए, हम 2021 में एक नया एन-लाइन मॉडल पेश करेंगे और बाद में अगले कुछ वर्षों में भारतीय ग्राहकों के लिए अतिरिक्त एन-लाइन मॉडल लॉन्च करेंगे।"

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

हुंडई आई20 एन-लाइन एक्सटीरियर

हुंडई आई20 एन-लाइन की बात करें तो इस कार में कंपनी कई तरह के एक्सटीरियर बदलाव करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल के डिजाइन के आधार पर बात करें तो माना जा रहा है कि नई हुंडई आई20 एन-लाइन अपने रेगुलर मॉडल आई20 के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी होने वाली है।

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

इसके सस्पेंशन को थोड़ा बदला जाएगा और मौजूदा 16-इंच के व्हील्स की जगह पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकले हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम फिनिश में ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अगले और पिछले बम्पर को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव रखा जाएगा।

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

हुंडई आई20 एन-लाइन इंटीरियर

भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई आई20 एन-लाइन का इंटीरियर इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल के जैसा ही हो सकता है। एक्सटीरियर की तरह कंपनी इसके इंटीरियर को भी स्पोर्टी फिनिश देगी। इसमें एन-ब्रांडेड अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी फ्रंट बकेट सीट, एन-ब्रांडेड मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेदर एन शिफ्ट गियर लीवर और मेटल पैडल दिए जा सकते हैं।

भारत में जल्द आने वाली है हुंडई की एन-लाइन सीरीज, जानें कौन सी होगी पहली कार

हुंडई आई20 एन-लाइन इंजन व गियरबॉक्स

हुंडई आई20 एन-लाइन के इंजन की बात करें तो जानकारी के अनुसार इस स्पोर्टी हैचबैक में 1.0-लीटर जीडीआई, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिल सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai n line series teased upcoming car details
Story first published: Monday, August 9, 2021, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X