Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

Hyundai Motor Group ने बीते दिन 11 नवंबर को ही घोषणा की है कि कंपनी का ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म अगले साल शुरू हो जाएगा। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह खुला मंच भविष्य की मोबिलिटी और रसद के विकास में योगदान करने के लिए ऑटोनोमस ड्राइविंग, हरित टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव AI और बड़े डेटा को कवर करेगा।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

कंपनी ने जानकारी दी है कि "यह प्लेटफॉर्म कनेक्टेड कार सर्विस एप्लिकेशन, ऑटोनॉमस ड्राइविंग, मोबिलिटी सर्विसेज, पावर प्लेटफॉर्म और सॉफ्टवेयर का मेल है।" आगे कंपनी ने कहा कि "यह अंतर-वाहन कनेक्टिविटी और गतिशीलता को अनुकूलित करेगा।"

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

मंच को विकसित करने के लिए समूह ने इस साल अप्रैल में एक ट्रांसपोर्टेशन-एज़-ए-सर्विस (TaaS) डिवीजन का आयोजन किया है। जानकारी के अनुसार डिवीजन का नेतृत्व कंपनी के अध्यक्ष, Song Chang-hyun कर रहे हैं, जो ऐप्पल और माइक्रोसॉफ्ट में एक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ रह चुके हैं।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

इसके अलावा Hyundai Motor Group 23 साझेदार कंपनियों के साथ बिजनेस मॉडल स्थापित करने की योजना बना रही है, ताकि प्लेटफॉर्म पर आधारित मोबिलिटी सर्विस मार्केट तैयार किया जा सके। Hyundai की अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में नई-जनरेशन Hyundai Creta को पेश कर दिया है।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

नई 2022 Hyundai Creta को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया गया है। इस एसयूवी में कई बदलाव किये गये हैं और इसका एक्सटीरियर बिल्कुल नया बनाया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किये गये हैं। Hyundai Creta में कई फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

इसके अलावा इसे एक ही इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कुछ हफ्तों पहले इसकी झलक दिखाई गयी थी। 2022 Hyundai Creta के डिजाईन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में बहुत बदलाव किये गये हैं जिस वजह से यह नई टस्कन से मिलती जुलती लगती है।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

इसमें ज्वेल ग्रिल व ज्वेल डे टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है जो ग्रिल में ही इन्टीग्रेट किया गया है। इसके पीछे हिस्से में बूमरैंग आकार का एलईडी टेल लाइट दिया गया है जो कि वर्तमान मॉडल से प्रेरित लगता है। वहीं पीछे ऊपरी हिस्से में स्टॉप लाइट दिया गया है।

Hyundai Motor अगले साल पेश करेगी ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, जानें है खास

बात करें इंटीरियर की तो 2022 Hyundai Creta में डिजाईन को पुराने मॉडल से ही लिया गया है। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, मध्य में टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक प्रीमियम 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एक 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, एक पैनारोमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड, कूल्ड ग्लव बॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग व एयर प्योरीफायर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai motor to introduce automotive operating platform next year details
Story first published: Friday, November 12, 2021, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X