Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अक्टूबर 2021 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह कुल 43,556 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने अक्टूबर माह में 68,835 यूनिट्स कारों को बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 36.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

वहीं Hyundai Motor India की घरेलू बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने घरेलू बाजार में 37,021 यूनिट्स कारों को बेचा है, जबकि साल 2020 के अक्टूबर माह में कंपनी ने 56,605 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की घरेलू बिक्री में 34.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

इसके अलावा कार निर्माता Hyundai India के निर्यात की बात करें तो जहां इस साल अक्टूबर माह में कंपनी ने कुल 6,535 यूनिट कारों को भारतीय तटों से विदेशी बाजारों में भेजा है, वहीं बीते साल अक्टूबर माह में ही कंपनी ने कुल 12,230 यूनिट कारों का निर्यात किया था। इस साल कंपनी के निर्यात में 46.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से सेमीकंडक्टर की कमी के मुद्दे की वजह से सामने आई है, जिसने न केवल भारतीय ऑटो उद्योग, बल्कि वैश्विक स्तर पर पूरे ऑटो क्षेत्र को भी बाधित कर दिया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में इस वैश्विक कमी के बारे में जानकारी दी है।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

इस बारे में कंपनी ने कहा कि "वैश्विक सेमी-कंडक्टर आपूर्ति बाधा एक चुनौती बनी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप पूरे उद्योग में उत्पादन कम हो गया है।" इसलिए बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से सेमी-कंडक्टर की कमी के मुद्दे के चलते उत्पादन में कटौती के चलते देखने को मिल रही है।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

आपको बता दें कि Hyundai Motor India ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में 33,087 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,313 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल सितंबर माह में भी कंपनी ने 34.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

वहीं सितंबर 2021 में हुए निर्यात की बात करें तो Hyundai Motor India ने सितंबर माह में 12,704 यूनिट कारों को निर्यात किया था, जबकि बीते साल सितंबर माह में ही कंपनी ने कुल 9,600 यूनिट कारों को निर्यात किया था। इस साल सितंबर में कंपनी के निर्यात में 32.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी।

Hyundai Motor India ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में बेचीं 37,021 कारें, 34.6 प्रतिशत की आई गिरावट

आपको बता दें कि Hyundai जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Creta के फेसलिफ़्टेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है। Hyundai Motor ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली Hyundai Creta Facelift का एक नया वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इसके इंटीरियर की भी झलक दिखाई देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai motor india sales october 37021 units in domestic market details
Story first published: Tuesday, November 2, 2021, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X