Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने सितंबर 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 45,791 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल सितंबर माह में कंपनी ने कुल 59,913 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

इयर-ऑन-इयर (Y-o-Y) बिक्री की तुलना करें तो इस साल सितंबर माह की बिक्री में 23.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज दर्ज की गई है। वहीं घरेलू बिक्री की बात करें तो Hyundai Motor India ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल 34.2 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

बता दें कि कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 में कुल 33,087 यूनिट्स कारें घरेलू बाजार में बेची गईं हैं, जबकि Hyundai India ने सितंबर 2020 में कुल 50,313 यूनिट्स कारें बेची थीं। दूसरी ओर एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी को काफी बड़ी राहत मिली है।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

आंकड़ों के अनुसार Hyundai India सितंबर 2021 में कुल 45,791 यूनिट कारों को बाहरी देशों में निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने सिर्फ 9,600 यूनिट कारों को निर्यात किया था। इस साल सितंबर में कंपनी के एक्सपोर्ट में 32.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

जानकारी के अनुसार बिक्री के आंकड़ों में गिरावट का एक सबसे बड़ा कारण वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी बताया जा रहा है। सिर्फ Hyundai Motor ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य वाहन निर्माताओं को भी अपनी चिप आपूर्ति को बचाने के लिए उत्पादन में भारी कटौती करनी पड़ी है।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

इतना ही नहीं कुछ कार निर्माताओं को तो अपनी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स में उत्पादन को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है। सेमी-कंडक्टर्स की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, खासकर त्योहारी सीजन में तो इसकी कमी और भी ज्यादा कार निर्माताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

Hyundai Motor India के भारतीय पोर्टफोलियो की बात करें तो मौजूदा समय में इसके लाइनअप में Hyundai Santro, Grand i10 Nios, Hyundai i20, Aura, Venue, Verna, Hyundai Creta, Hyundai Alcazar, Elantra, Hyundai Tucson और Hyundai Kona Electric SUV शामिल हैं।

Hyundai Motor ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 33,087 यूनिट्स कारें, 34.2% की आई गिरावट

गौरतलब है कि बीते माह ही Hyundai Motor India ने नई Hyundai i20 N-Line को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बता दें कि N-Line कंपनी का एक परफॉर्मेंस सब-ब्रांड है, जिसके तहत Hyundai अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई मॉडलों को बेच रही है और i20 N-Line भारत में पहला उत्पाद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai motor india sales 33087 units in domestic market details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X