Hyundai Model Wise Sales May 2021: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई की मई बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और क्रेटा पिछले महीने पहले नंबर पर रही है. कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज की गयी है लेकिन अप्रैल 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री में कमी आई है. कंपनी ने पिछले महीने अल्काजार को भी मई महीने में डिस्पैच किया है.

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई क्रेटा की मई में 7527 यूनिट बेचीं गयी है, वैसे तो पिछले साल से तुलना करना सही नहीं होगा लेकिन इसकी बिक्री में 134 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। अप्रैल के मुकाबले भी इसकी बिक्री में कमी आई है, जो कि 12,463 यूनिट रही थी. इसके मुकाबले मई में बिक्री में 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है.

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई ने एसयूवी सेगमेंट क्रेटा व वेन्यू की मदद से पकड़ बना लिया है। वेन्यू की पिछले महीने 4840 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले मई के मुकाबले इसमें 290 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। हालांकि अप्रैल के मुकाबले इसकी बिक्री 57 प्रतिशत कम हुई है। साथ ही यह अपने सेगमेंट में पीछे हो गयी है।

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

नई हुंडई आई10 को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री अच्छी चल रही है, मई में 430 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3804 यूनिट की बिक्री की गयी है। अप्रैल 2021 के मुकाबले बिक्री में 67 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन आई20 को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है।

Hyundai May'21 May'22 Growth (%)
Creta 7,527 3,212 134
Venue 4,840 1,242 290
Grand i10 3,804 718 430
i20 3,440 878 292
Xcent/Aura 1,637 349 369
Alcazar 1,360 0 -
Verna 1,181 317 273
Santro 1,122 157 615
Tucson 74 0 -
Elantra 9 6 50
Kona 7 4 75
Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई आई20 की मई में 3440 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 292 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। नए मॉडल को लाये जाने के बाद भी इसकी बिक्री में कोई बढ़त दर्ज नहीं की गयी है। औरा की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है, मई में इसकी 1637 यूनिट की बिक्री की गयी है।

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

इसके बाद कंपनी की आगामी मॉडल अल्काजार रही है जिसकी मई महीने में 1360 यूनिट डिस्पैच की गयी है. लॉन्च से पहले ही इसने कंपनी के कई मॉडल्स व अपने सेगमेंट के भी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया है. अब देखना होगा लॉन्च के बाद इसकी बिक्री कैसी रहती है।

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई वरना की पिछले महीने 1181 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 273 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। हुंडई की एंट्री लेवल मॉडल सैंट्रो की मई महीने में 1122 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 273 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Hyundai Model Wise Sales May 2021: हुंडई कार बिक्री मई: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई बढ़त

हुंडई टक्सन की मई में 74 यूनिट बेचीं गयी है, वहीं एलांट्रा की 9 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की मई महीने में 7 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 25,001 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि अप्रैल 2021 के मुकाबले 49 प्रतिशत कम रही है.

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Model Wise Sales May 2021: Creta Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 4, 2021, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X