भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

हुंडई बहुत जल्द भारत में अपनी लग्जरी कार ब्रांड जेनेसिस (Genesis) को लॉन्च कर सकती है। Genesis ब्रांड की कारें भारत में मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और लेक्सस की कारों को टक्कर देगी। हुंडई ने Genesis को 2015 में एक लग्जरी कार ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया था। जेनेसिस की कारें दक्षिण कोरिया के घरेलू बाजार के अलावा अमरीका में भी उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में चीन में कदम रखा है और अब यूरोप में भी लॉन्च की तैयारी कर रही है।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

जेनेसिस ने भारत में अपनी लग्जरी कारों की व्यवहारिकता की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने भारत में बिक्री शुरू करने के निश्चित समय का खुलासा नहीं किया है।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

मौजूदा समय में भारत में लग्जरी कार सेगमेंट में मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी जर्मन कारों का बोलबाला है, जिसके बीच एक नई कार कंपनी को जगह बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहकों के बीच उसकी बजट कारों की मजबूत पकड़ लग्जरी कार सेगमेंट में जगह बनाने में मदद करेगी।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

वर्तमान में जेनेसिस वैश्विक बाजार में पांच मॉडलों की बिक्री कर रही है। जेनेसिस की लग्जरी कारों में G70, G80, G90 सलून के साथ GV70 और GV80 एसयूवी शामिल है। GV70 कंपनी की सबसे नई मॉडल है जिसे GV80 एसयूवी के लोवर वेरिएंट के रूप में लाया गया है।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

जेनेसिस GV70 एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में Audi Q5, BMW X3 और Mercedes-Benz GLC से मुकाबला करती है। अगर जेनेसिस की कारण भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो इन्हें शुरूआत में कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन (CKD) रूट से लाया जाएगा, यानी जेनेसिस की कारों को भारत में असेम्बल किया जाएगा।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

हुंडई ने पेश की Casper माइक्रो एसयूवी

हुंडई ने दक्षिण कोरिया में अपनी नई माइक्रो एसयूवी कैस्पर (Hyundai Casper) का भी खुलासा किया है। माइक्रो एसयूवी कैस्पर को 2022 के अंत में कोरियाई बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हुंडई कैस्पर की कीमत की घोषणा से पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

हुंडई कैस्पर K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो हुंडई आई10 के लिए इस्तेमाल किया गया था। कैस्पर कोना और वेन्यू एसयूवी से छोटी है। इस कार की लंबाई 3,600 मिमी है जिसके कारण यह अपने सेगमेंट में सुजुकी इग्निस और रेनॉल्ट क्विड जैसी कारों के बराबर है।

भारत में Hyundai लाॅन्च कर सकती है लग्जरी कार ब्रांड, Audi, BMW, Mercedes को देगी टक्कर

हुंडई की बिक्री अगस्त 2021 में बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया ने 2.3% की सालाना वृद्धि के साथ अगस्त 2021 में घरेलू बाजार में कुल 46,866 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है। अगस्त 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 45,809 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। हुंडई ने हाल ही में भारत में एनलाइन की पहली मॉडल आई20 एनलाइन को लॉन्च किया है। यह कार भारत में 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारी गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai may launch luxury car brand genesis in india details
Story first published: Friday, September 3, 2021, 13:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X