Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

कार निर्माता कंपनी हुंडई की कोना कंपनी की बी-सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी है और अब कंपनी ने इस कार के परफॉर्मेंस वर्जन हुंडई कोना एन को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को के ज्यादा ताकतवर इंजन और कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है, जिसके चलते यह कार काफी आकर्षक लग रही है।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

इसके दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो 276 बीएचपी की पावर और 391 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 5.5 सेकंड में 0-100 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 240 किमी प्रति घंटा है। हुंडई कोना एन की शुरुआत के साथ हुंडई ने साल 2022 तक एन और एन लाइन वेरिएंट में 18 नए मॉडल पेश करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी की आने वाली एन कारों में बैटरी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल सेल का इस्तेमाल किया जाएगा।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

हुंडई कोना 'एन', कोना फेसलिफ्ट का स्पोर्टी वैरिएंट है जिसे डिजाइन और स्टाइल अपडेट के साथ लाया जाने वाला है। हुंडई कोना एन के फ्रंट में स्पोर्टी ग्रिल के साथ 'एन' बैजिंग दी गई है। कार के फ्रंट ग्रिल में बड़ा हनीकॉम्ब मेश दिया गया है, साथ ही बंपर पर भी बड़ा एयर इन्टेक मेश दिया गया है।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

कार के फ्रंट बंपर, डोर और बैक बंपर के नीचे लाल रंग की लाइनिंग दी गई है जो इसके स्पोर्टी होने का अहसास देती है। कार में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। कार के बंपर अपर वर्टीकल एलईडी हेडलाइट और उसके ऊपर स्लिम एलईडी डीआरएल लाइट स्ट्रिप दिया गया है।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

स्टैंडर्ड मॉडल से बिलकुल अलग कोना एन वैरिएंट का फ्रंट लुक काफी बड़ा है। कोना एन के बैक प्रोफाइल की बात करें तो पीछे इनवर्टेड 'एल' शेप में एलईडी टेललाइट दिया गया है। इसके अलावा स्किड प्लेट में भी स्पोर्टी रेड लाइनिंग दी गई है। कार में ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसे अंदर से भी काफी स्पोर्टी ट्रीटमेंट दिया गया है। कोना एन में कंपनी ने अलकेन्टारा अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार में एन-एक्सक्लूसिव स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील लगाया है, जिसमें ब्लू कंफीग्रेबल बटन को लगाया गया है।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

इस बटन की मदद से परफॉर्मेंस प्रीसेट के लिए आसान एक्सेस मिलता है और वहीं इसमें दिया गया ग्लॉसी रेड एन ग्रिन कंट्रोल सिस्टम बटन कार में दिए दिए गए ड्राइव मोड को बदलने की अनुमति देता है। बता दें इस कार में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और एन मोड दिए गए हैं।

Hyundai Kona N Officially Revealed: हुंडई कोना एन आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

कोना एन में एक वाइजर-स्टाइल हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है, जो डिमांड ड्राइविंग डेटा सिस्टम की डिमांड को प्रदर्शित करती है और साथ ही साथ ड्राइविंग स्टाइल पर भी नजर रखती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Kona N SUV Officially Revealed Features Design Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X