Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

फ्यूचर कारों की तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने एक नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है। हुंडई की ये कॉन्सेप्ट एसयूवी आयोनिक 7 (Hyundai Ioniq 7) के नाम से दुनिभर में बेची जाएगी। बता दें कि हुंडई Ioniq सीरीज की कारों में यह तीसरी कार है जिसे Ioniq 5 और Ioniq 6 के साथ बेचा जाएगा।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

यह एक बड़ी SUV है जिसमें सात लोग आसानी से बैठ सकते हैं। हुंडई की अन्य Ioniq कारों की तरह Ioniq 7 को भी ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो विशेष रूप से पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया एक मॉड्यूलर और लचीला आर्किटेक्चर है।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

हुंडई Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई के डिजाइनिंग कौशल को दर्शाती है। इस कार में पैरामीट्रिक पिक्सल लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। कार के फ्रंट में एलईडी लाइट बार लगाया गया है जो हुड के एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है। हुड के नीचे एलईडी हेडलाइट यूनिट है जिसे पैरामीट्रिक एलईडी पिक्सल उपयोग किया गया है।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

हुंडई Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसके इंटीरियर में सबसे खास इसका व्यक्तिगत लाउंज है जो एक कमरे के जैसा वातावरण प्रदान करता है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को डिजाइन करने में टिकाऊ और ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

फिलहाल, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी और पॉवर की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 100 kWh की बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं यह 800 वोल्ट के पॉवर सिस्टम से भी लैस होगा।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

हुंडई Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इसमें Ioniq 5 या Kia EV6 में पेश किए गए समान पावरट्रेन के दिए जाने की संभावना है। Ioniq 5 में 225 बीएचपी का पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट मिलता है। दूसरी ओर, Kia EV6 में 576 बीएचपी का पॉवर मिलता है।

Hyundai Ioniq 7: इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे मिलता है कमरे के जैसा अहसास, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500 KM

यदि Hyundai Ioniq 7, इस तरह के प्रदर्शन के आंकड़ों के साथ आती है, तो इसे सबसे सक्षम इलेक्ट्रिक SUV की श्रेणी में रखा जाएगा। इन आंकड़ों के साथ यह Tesla Model Y परफॉर्मेंस और Ford Mustang Mach-E GT परफॉर्मेंस से भी ऊपर होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai ioniq 7 electric suv unveiled range features specifications details
Story first published: Thursday, November 18, 2021, 20:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X