Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

हुंडई आयोनिक 5 ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे हाल ही में पेश किया गया था और अब इसका वाकअराउंड वीडियो सामने आया है जिसमें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई जानकारी सामने आई है। इस वीडियो में हुंडई आयोनिक 5 के एक्सटीरियर व इंटीरियर को आसानी से देखा जा सकता है।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

हुंडई, आयोनिक ब्रांड के तहत आयोनिक 5 को लेकर आई है, जिसे पिछले महीने ही लाया गया है। हुंडई आयोनिक 5 का बाहरी डिजाईन बेहद शार्प रखा गया है, जो कि 45 ईवी कांसेप्ट से प्रेरित है। वहीं इसका इंटीरियर आकर्षक व नए फीचर्स से भरपूर है।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

हुंडई आयोनिक 5 में पीछे सीट में काफी जगह देखनें को मिलती है, इस कार में आसानी से 5 लोग बैठ सकते हैं। इसमें दो स्टेज हीटिंग व पॉवर एडजस्टेब्लिटी (इसकी मदद से सीट 5 इंच पीछे हो जाती है) दिया गया है। इसमें रियर एसी वेंट्स, मैन्युअल सन ब्लाइंड, कप होल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

पीछे में दो 20वाल्ट इलेक्ट्रिक आउटलेट दिए गये हैं, साकेत ही सेंट्रल कंसोल में दो यूएसबी पोर्ट्स दिए गये हैं। सामने सीट की बात करें तो इसमें डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें दो 12.3 इंच स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दिया गया है।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

हुंडई आयोनिक 5 में ओआरवीएम की जगह पर कैमर दिए गये हैं, दोनों के लिए अलग मोनिटर दिया गया है। इसमें दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें ऑडियो, क्रूज कंट्रोल व ड्राइव मोड सलेक्टर के लिए इन्टीग्रेटेड कंट्रोल दिए गये हैं। इसमें कई यूएसबी व 12 वाल्ट के चार्जिंग पोर्ट दिए गये हैं।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

इसके सेंटर आर्मरेस्ट को 5 इंच आगे या पीछे किया जा सकता है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, पॉवर ऑपरेटेड टेलगेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, शिफ्ट बाई वायर ड्राइव सलेक्टर दिया गया है।

Hyundai Ioniq 5 Electric Details: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई नई जानकारियाँ आई सामने, देखें वीडियो

इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में ही पीछे की ओर एक सोलर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार को 185 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। कंपनी ने इसमें 58 kWh बैटरी पैक और एक सिंगल मोटर सेटअप दिया है, जिसकी मदद से इस कार को 168 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कंपनी का दावा है कि यह कार 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसके एडब्ल्यूडी ट्रिम में 161 बीएचपी की मोटर रियर सेक्शन में जोड़ी गई है, जिसकी मदद से यह कार 232 बीएचपी की पॉवर और 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इसकी रेंज 480 किमी की है।

Image Courtesy: Asian Petrolhead

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Ioniq 5 Electric SUV New Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 13:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X