Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक मिड-साइज क्रॉसओवर हुंडई आयोनिक 5 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी आने वाली 23 फरवरी को इस कार का खुलासा करने वाली है।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कुछ साल पहले 45 कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था। आपको बता दें कि पिछले महीने, हुंडई ने आयोनिक 5 की कुछ टीजर तस्वीरें जारी की थीं। इन तस्वीरों से इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया गया था।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

हुंडई इस कार को नेक्स्ट जनरेशन मॉडुलर प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। हुंडई ने संकेत दिया है कि कंपनी भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक मॉडुलर कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

अपने फ्यूचर प्लान के तहत कंपनी ने 2022 में आयोनिक 6 और 2023 में आयोनिक 7 को उतारने की बात भी कही है। हुंडई आयोनिक 5 में बेहतर रेंज और पॉवर देने का कंपनी ने दावा किया है। कंपनी का कहना है कि आयोनिक 5 में एक्स्ट्रा पॉवर, एक्स्ट्रा रेंज और एक्स्ट्राआर्डिनरी अनुभव दिया जा रहा है।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

इलेक्ट्रिक मॉडुलर वाहनों पर काम करते हुए कंपनी फास्ट चार्जिंग, डिजाइन, स्पेसियस इंटीरियर जैसे मानकों पर ध्यान दे रही है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का दावा कर रही है। उम्मीद की जा सकती है कि आयोनिक रेंज के इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर रेंज देखने को मिलेगी।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

कंपनी ने आयोनिक 5 को लेकर कुछ शुरूआती जानकारियों का भी खुलासा किया है। बताया जाता है कि इस कार में 3.5 kW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया जायेगा। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

आयोनिक 5 को लॉन्च करने के बाद आयोनिक 6 और आयोनिक 7 को क्रमबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। आयोनिक 5 के बारे में कंपनी ने अधिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कार एक छोटी इलेक्ट्रिक सेडान या एसयूवी हो सकती है जो टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी।

Hyundai Ioniq 5 Unveil Date: हुंडई आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स

हुंडई मोटर ग्रुप ने घोषणा की है कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। कंपनी ने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाने का लक्ष्य रखा है। जापान और यूरोपीय यूनियन ने 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने का कानून बना दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Ioniq 5 All Electric Car To Be Unveiled On 23 Feb Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 20, 2021, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X