साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

Hyundai India के पास साल 2021 में एक नई 3-पंक्ति Hyundai Alcazar और स्पोर्टी-दिखने वाली Hyundai i20 N-Line के लॉन्च के साथ एक घटनापूर्ण था। साल 2022 में कार निर्माता Hyundai के तीन मॉडल पेश करने की संभावना है। जहां कुछ के नए फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद है, वहीं कुछ को बिल्कुल नया अपडेट मिलने की संभावना है। तो चलिए आपको बतातें इन कारों के बारे में।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

1. New-gen Hyundai Tucson

नई-जनरेशन की Hyundai Tucson की टेस्टिंग करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसे आने वाले महीनों में पेश किए जाने की उम्मीद है। Hyundai Tucson SUV को नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग, संशोधित इंटीरियर और लंबी फीचर लिस्ट के साथ एक बदलाव मिलने की संभावना है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

Hyundai ने Tucson SUV को पिछले साल BS6 पावरट्रेन के साथ अपना मिड-लाइफ अपडेट दिया था। एसयूवी मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, जबकि डीजल इंजन के साथ इसे चार-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलता है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

इस कार को 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बाजार में बेचा जा रहा है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 185 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

2. Hyundai Creta Facelift

आपको बता दें कि Hyundai Creta फेसलिफ्ट को पिछले महीने भी ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार इस कार को सबसे पहले इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट में बदलाव क्रांतिकारी होने के बजाय विकासवादी हैं।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

इसमें फ्रंट ग्रिल के लिए नया 'पैरामीट्रिक-ज्वेल' डिजाइन, हेडलैंप सेटअप और पीछे की ओर ट्वीक किया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट अपने आकर्षक सिल्हूट और स्टांस को बरकरार रखते हुए, पहले से ज्यादा फ्रेश और शार्प दिखती है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

Creta के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसे 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 बीएचपी पावर/144 एनएम टॉर्क), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 बीएचपी पावर/250 एनएम टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 बीएचपी पावर/242 एनएम टॉर्क) के साथ बेचा जा रहा है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

3. Hyundai Venue Facelift

Hyundai India ने साल 2019 में अपनी SUV Hyundai Venue के साथ सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था। तब से, मॉडल ने इस सेगमेंट में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के साथ ऑटोमेकर के लिए प्रभावशाली बिक्री हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

नई 2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए और प्रतिस्पर्धा के अनुरूप रखने के लिए Hyundai India से आधुनिक और लेटेस्ट फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही नई Hyundai Venue को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी दिया जा सकता है।

साल 2022 में Hyundai India लॉन्च करने वाली है ये तीन कारें, आएगा Creta का नया मॉडल

मौजूदा समय में Hyundai Venue को तीन इंजन विकल्प- 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी पावर/114 एनएम टॉर्क), 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 बीएचपी पावर/240 एनएम टॉर्क) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 बीएचपी पावर/172 एनएम टॉर्क) शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai india could launch 3 new model in year 2022 creta tucson venue details
Story first published: Wednesday, December 29, 2021, 16:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X