Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार हुंडई आई20 एनलाइन (Hyundai i20 N Line) को लॉन्च कर दिया है। यह कार भारत में 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारी गई है। हुंडई ने आई20 एनलाइन स्पोर्ट्स हैचबैक को तीन ट्रिम - N6 (iMT), N8 (IMT) और N8 (DCT) में पेश किया है।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

हुंडई आई20 एन लाइन कंपनी की पहली एनलाइन सीरीज कार है जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। हुंडई ने साल 2013 में पहली एनलाइन सीरीज कार को पेश किया था। अब कंपनी एनलाइन सीरीज में कुल 11 मॉडलों को बेच रही है। हुंडई पहले से ही वैश्विक स्तर पर एनलाइन ब्रांड के तहत 11 कारों की बिक्री कर रही है, जिसमें कोना और टक्सन एसयूवी भी शामिल हैं।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

हुंडई i20 कंपनी का पहला मॉडल था जिसे एनलाइन बैजिंग मिली थी। इसे 2014 में आधिकारिक N लोगो के साथ कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया था। हुंडई i20 एनलाइन साइज और फीचर्स के मामले में काफी हद तक स्टैंडर्ड i20 मॉडल के समान है।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,775 मिमी, ऊंचाई 1,505 मिमी और व्हीलबेस 2,580 मिमी है। हालांकि, दोनों के बीच अंतर विजुअल अपील, पॉवर, स्टीयरिंग कंट्रोल और सस्पेंशन में है। हुंडई i20 एनलाइन हैचबैक को चार सिंगल टोन व दो डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

डिजाइन और फीचर्स

​​​​डिजाइन की बात करें तो, हुंडई i20 एनलाइन को i20 स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा डिजाइन दिया गया है, लेकिन इसमें डुअल क्रोम एग्जॉस्ट, नए अलॉय व्हील्स, रेड एक्सेंट के साथ नया ग्रिल, जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट्स है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इंटीरियर में ब्लैक टोन केबिन थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट, रेड एम्बिएंट लाइट, मेटल पेडल और एनलाइन बैजिंग दिया गया है जो एक स्पोर्ट्स कार का अहसास कराते हैं। कार में 10.25- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

इंजन

हुंडई आई20 एनलाइन हैचबैक में 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 118 बीएचपी की पॉवर 172 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को दो तरह के ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6-स्पीड आईएमटी (सेमी-ऑटोमैटिक या क्लचलेस ट्रांसमिशन) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन यूनिट शामिल है। हुंडई का दावा है कि आई20 एनलाइन DCT यूनिट के साथ 20.25 kmpl और iMT के साथ 20 kmph का माइलेज देगी।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

सेफ्टी फीचर्स

हुंडई आई20 एनलाइन में भरपूर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट यूनिट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं।

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू, जानें सबकुछ

बुकिंग और डिलीवरी

हुंडई आई20 एनलाइन को 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी की वेबसाइट या सिग्नेचर डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। नई आई20 एनलाइन को कंपनी अपने सभी डीलरशिप पर पहुंचा रही है। पर्याप्त स्टॉक बनने के बाद कंपनी डिलीवरी शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि आई20 एनलाइन के बाद कंपनी और नए एनलाइन मॉडलों को भारत में ला सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 nline launched in india at rs 9 84 lakh features specifications details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X