नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अलग, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी N-Line सीरीज की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने अपनी पहली N-Line कार के तौर पर प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 N-Line को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी स्टैंडर्ड Hyundai i20 को भी बेच रही है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

कंपनी ने Hyundai i20 N-Line को कई नए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाजार में पेश किया है। यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल से काफी ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश लगती है। इस कार को कंपनी ने सिर्फ दो वैरिएंट N6 और N8 में पेश किया है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि i20 N-Line और i20 स्टैंडर्ड में क्या अंतर होने वाले हैं।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: कीमत

Hyundai i20 N-Line की बात करें तो कंपनी ने इस कार को सिर्फ दो वैरिएंट में पेश किया है, लेकिन अभी कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि Hyundai i20 N-Line को कंपनी 11 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतार सकती है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 की बात करें तो इस कार को कंपनी कुल तीन ट्रिम Magna, Sportz और Asta में बेच रही है। इन ट्रिम्स में इस कार को कई इंजन विकल्प और मैन्युअल, iMT व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बेचा जाता है। इस कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरु होकर 10.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: इंजन

Hyundai i20 N-Line के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ iMT और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 की बात करें तो इस कार में कंपनी तीन इंजन विकल्प देती है। जिसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है। Hyundai i20 के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल i20 N-Line में किया जाता है। जिसकी पावर आउटपुट और गियरबॉक्स विकल्प एक समान है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। यह इंजन 83 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है और इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 100 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: आकार

कंपनी ने Hyundai i20 N-Line और Hyundai i20 के आकार को समान रखा है। इन दोनों कारों की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,775 मिमी और ऊंचाई 1,505 मिमी रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी का रखा गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी का है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: एक्सटीरियर

नई Hyundai i20 N-Line के एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन प्रोजेक्टर फॉग लैंप, LED टेल लाइट, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ब्लैक्ड आउट ORVM, ORVM पर टर्न इंडीकेटर्स, सनरूफ, नए डिजाइन की स्पोर्टी ग्रिल और कई जगहों पर स्पोर्टी रेड एलीमेंट दिया गया है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 के एक्सटीरियर की बात करें तो LED DRLs, हैलोजन प्रोजेक्टर फॉगलैंप, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, LED टेललाइट, रूफ एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, क्रोम डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड ORVM और कई अन्य चीजें दी गई हैं।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: इंटीरियर

Hyundai i20 N Line के इंटीरियर की बात करें तो सामने की सीट को bucket style में रखा गया है, वहीं कई जगहों पर एन ब्रांड अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील व केबिन में कई जगह पर एन ब्रांड के स्पोर्टी फील के लिए लाल रंग की हाईलाइट दी गयी है और केबिन को पूरी तरह से काले रंग में रखा गया है।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कंट्रोल माउंटेड नया स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट टच मटेरियल, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे अपडेट दिए गए हैं।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

Hyundai i20 N-Line vs Hyundai i20: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 N-Line इस कार में एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वॉइस रिकोग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई Hyundai i20 N-Line मौजूदा स्टैंडर्ड i20 से कितनी है अगल, जानें इंजन, फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में

वहीं Hyundai i20 कंपनी इस कार में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम के साथ बूट में सबवूफर, ड्राईवर सीट हाइट एडजस्टर, कई एयरबैग्स, एबीएस ईबीडी रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि जरुरी फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 n line vs i20 standard features engine exterior interior details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X