सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी N-Line सीरीज का खुलासा करते हुए अपने पहले उत्पाद Hyundai i20 N-Line को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इस कार को केवल दो वैरिएंट्स N6 और N8 में उतारा जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

1. Hyundai i20 N-Line N6 (iMT)

यह Hyundai i20 N-Line का बेस वैरिएंट है और इस वैरिएंट में डुअल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑल 4-डिस्क ब्रेक, लाल कैलिपर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा मिलेगा।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके साथ ही प्रोजेक्टर फॉग लाइट्स, ऑटोमेटिक हेडलैम्प, मैनुअल IRVM, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक व स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट-की, हलोजन हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लाइट्स, चेकर फ्लैग-इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ट्विन-टिप मफलर और फ्रंट स्किड प्लेट और साइड सिल्स पर रेड हाइलाइट्स मिलेगी।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इस वैरिएंट में ग्लॉस-ब्लैक टेलगेट गार्निश व ORVM, रेड इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, 'N' लोगो के साथ चेकर फ्लैग-इंस्पायर्ड लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड गियर नॉब व स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फिक्स्ड रियर सीट हेड-रेस्ट मिलते हैं।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके साथ ही इस वैरिएंट में फिक्स्ड आर्म-रेस्ट, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, मैनुअल AC, कूल्ड ग्लव बॉक्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग और सेकेंड रो सीट के लिए USB चार्जिंग प्वाइंट मिलता है।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

2. Hyundai i20 N-Line N8 (iMT और DCT)

यह Hyundai i20 N-Line का टॉप-स्पेक वैरिएंट है और इस वैरिएंट में 6 एयरबैग, वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप, ऑटो-डिमिंग IRVM, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, फोल्डेबल-की, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट-बेल्ट, LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लाइट, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और एडजस्टेबल रियर सीट हेड-रेस्ट मिलेगा।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

इसके अलावा इस वैरिएंट में स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-स्पीकर का बोस साउंड सिस्टम, वॉयस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी) का फीचर मिलेगा।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 एचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड आईएमटी व 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। डीसीटी के साथ पैडल शिफ्टर का इस्तेमाल किया गया है।

सिर्फ दो वैरिएंट में मिलने वाली है Hyundai i20 N-Line, जानें किसमें मिलेंगे कौन से फीचर्स

आपको बता दें कि Hyundai India ने नई i20 N-Line के खुलासे के साथ ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे कंपनी के किसी भी डीलरशिप से 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इस कार की कीमत का खुलासा सितंबर माह में होगा और तभी इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 n line variant wise feature explained details
Story first published: Wednesday, August 25, 2021, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X