Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

Hyundai i20 N Line को भारत में पेश कर दिया गया है, इस N Variant के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किये गये हैं। Hyundai i20 N Line को 2 वैरिएंट में लाया गया है, इसके साथ ही कंपनी ने एन ब्रांड को भारत में उतार दिया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

Hyundai i20 N Line इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें एन6 वैरिएंट में 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स व एन8 वैरिएंट में 6 स्पीड आईएमटी व 7 स्पीडडीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

इसमें पैडल शिफ्टर भी दिया गया है। एन लाइन मॉडल होने की वजह से इसके Suspension Setup व Exhaust Note में बदलाव किया गया है। इसके अलावा Performance को बेहतर करने के लिए और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

Hyundai i20 N Line इसके Standard मॉडल के मुकाबले अलग लगता है। इसमें सामने व पिछले बम्पर को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा, वहीं Front Grill को अलग पैटर्न दिया गया है। इसमें सामने व पीछे skirt व पीछे बम्पर पर diffuser दिया गया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

इसे और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए पीछे दो Exhaust Tips दिया गया है। इसमें 16 इंच के Dual Tone अलॉय व्हील लगाया गया है जो इसके Sportiness को और भी बढ़ाता है। सुरक्षा के लिए सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाये गये हैं।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

Hyundai i20 N Line के इंटीरियर की बात करें तो सामने की सीट को bucket style में रखा गया है, वहीं कई जगहों पर एन ब्रांड अपहोल्स्ट्री, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील व केबिन में कई जगह पर एन ब्रांड के स्पोर्टी फील के लिए लाल रंग की हाईलाइट दी गयी है और केबिन को पूरी तरह से काले रंग में रखा गया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गयी है. इसमें बोस के 7 स्पीकर सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है, साथ ही इसमें 58 कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं जो सेफ्टी से लेकर सनरूफ तक को कंट्रोल करने का काम करते हैं।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

Hyundai i20 N Line की बुकिंग आज से देश भर में शुरू कर दी गयी है। इसे डीलरशिप में पहुंचाना शुरू कर दिया गया है, ऐसे में अनुमान है कि i20 N Line की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जा सकती है। Hyundai i20 N Line को कुल छह रंग विकल्प टाइटन ग्रे, फियरी रेड, थंडर ब्लू, पोलर वाइट व दो डुअल टोन ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड व ब्लैक रूफ के साकेत थंडर ब्लू में उपलब्ध कराया गया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

इसके साथ ही 5 साल तक की वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस व 3 साल का ब्लू लिंक सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। Hyundai i20 N Line को कंपनी सिग्नेचर आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा। एन लाइन में एन का मतलब नाम्यांग व नाम्बर्ग है, जहाँ पर एन मॉडलों की शुरुआत की गयी थी।

Hyundai i20 N Line को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है अलग

ड्राइवस्पार्क के विचार

Hyundai i20 N Line के माध्यम से फिर से भारतीय बाजार में स्पोर्ट वैरिएंट की शुरुआत हो गयी है, यह हुंडई के लिए तो अच्छी खबर है ही, साथ ही हमें उम्मीद है कि इसके साथ वाहन निर्माता कम्पनियां बाजार में और भी मॉडलों के स्पोर्ट वैरिएंट लाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 n line unveiled design features engine details
Story first published: Tuesday, August 24, 2021, 11:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X