Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

हुंडई अपनी प्रीमियम आई20 हैचबैक के स्पोर्ट्स वैरिएंट आई20 एन लाइन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई आई20 एन पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है और अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जाना है। बता दें कि हाल ही में हुंडई आई20 एन को फरीदाबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फरीदाबाद शहर में हुंडई ने अपना रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्र भी शुरू किया है।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

टेस्टिंग के दौरान देखी गई हुंडई आई20 एन लाइन को पूरी तरह कैमोफ्लॉज किया गया है। इस मॉडल में आई20 से अलग अलॉय व्हील्स दिख रहे हैं, साथ ही इस मॉडल में डुअल एग्जॉस्ट पाइप भी देखे जा सकते हैं। हुंडई आई20 एन में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

जानकारी के मुताबिक हुंडई आई20 एन का डिजाइन अधिक अग्रेसिव और स्पोर्टी होगा। कार के फ्रंट में स्पोर्टी बंपर और फ्रंट ग्रिल में 'एन' बैज भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही कार के डिजाइन में कई जगह कट व क्रीज भी देखने को मिलेंगे।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

हुंडई आई20 एन के गोलबल मॉडल की बात करें तो ये आई20 से ज्यादा अलग नहीं है। इस कार में चौड़ा ग्रिल, बड़ा एयर इनटेक के साथ बोल्ड बंपर और शार्प हेडलाइट दिया किया गया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में 'जेड' ग्लो पैटर्न का टेललाइट लगाया गया है। ग्लोबल मॉडल में कार में फुल एलईडी टेल लाइट दी गई है।

आपको बता दें कि ग्लोबल मॉडल में यह कार अधिकतम 204 बीएचपी पॉवर और 265 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार को 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। वहीं, इसमें दो ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

भारत में हुंडई आई20 एन लाइन में मौजूदा आई20 का 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। हालांकि, यह इंजन परफॉर्मेंस केंद्रित होगा और इसे अलग ट्यून में लगाया जाएगा। यह इंजन 120 बीएचपी पॉवर और 172 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

हालांकि इसके इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके डैशबोर्ड को काफी बड़ा मेकओवर दिया जा सकता है। ग्लोबल मॉडल में बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।

Hyundai i20 N Line Spied: हुंडई आई20 एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी, हो सकती है सबसे पाॅवरफुल हैचबैक

हुंडई आई20 एन लाइन को 2020 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच किया गया था। बताया जाता है कि यह हुंडई की अबतक की सबसे पॉवरफुल हैचबैक कार है। भारत में नई नई हुंडई आई20 के लॉन्च के बाद आई20 एन लाइन को जल्द ही लेन की खबरें तेज हो गई थीं। भारत में हुंडई आई20 एनलाइन का सीधा मुकाबला टाटा अल्ट्रोज टर्बो से होने वाला है।

Image Courtesy: Bunny Punia

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 N Line spied testing features specifications engine launch details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X