Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

कार निर्माता Hyundai India अपनी N-Line सीरीज के तहत पहली कार को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी अपनी Hyundai i20 N-Line को कल यानी 24 अगस्त को बाजार में पेश करेगी। माना जा रहा है कि N-Line सीरीज के भारत में आने से Hyundai के 'N' मॉडल रेंज का भी रास्ता खुल जाएगा।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

बता दें कि Hyundai India अपनी N-Line सीरीज के तहत पहली कार के तौर पर Hyundai i20 N-Line को बाजार में उतारेगी, जिसके बाद कई अन्य कारों जैसे Hyundai Elantra, Tucson और Hyundai Grand i10 Nios का भी N-Line वर्जन उतारा जा सकता है। फिलहाल हम आपको Hyundai i20 N-Line में मिल सकने वाली 5 खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

1. स्पोर्टी मेकओवर

बता दें कि यूरोपीय बाजारों में पहले से ही Hyundai i20 N-Line को बेचा जा रहा है और अगर यूरो-स्पेक मॉडल की बात करें तो i20 N-Line में "चेकर्ड फ्लैग" मेश कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल मिलती है, जो आगे और पीछे के बंपर द्वारा पूरक है। इसके अलावा 17-इंच अलॉय व्हील, N-Line लोगो और क्रोम ट्विन-एग्जॉस्ट मफलर मिल सकते हैं।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

2. क्या केबिन में होगा बदलाव?

इंटीरियर को भी कुछ हद तक अपडेट किया जाएगा। यहां सीटों, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर अलग-अलग अपहोल्स्ट्री के साथ रेड स्टिचिंग दी जा सकती है। इसके अलावा मेटेल पेडल और सीटों पर 'N-Line' की बैजिंग दी जाएगी। इसके फीचर्स मौजूदा Hyundai i20 से लिए जा सकते हैं।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

इन फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ), ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और सात-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

3. कैसा होगा इंजन

माना जा रहा है नई Hyundai i20 N-Line में मौजूदा मॉडल का 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि माना जा रहा है कि इसके सस्पेंशन, इंजन रिस्पॉन्स, गियर रेशियो और एग्जॉस्ट नोट में कुछ बदलाव किया जाएगा।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

4. वैरिएंट

कुछ समय पहले सामने आए एक RTO दस्तावेज से यह सामने आया था कि इस कार को कुल दो वैरिएंट N6 और N8 में बाजार में पेश किया जाएगा। इसके दोनों वैरिएंट के साथ iMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, हालांकि DCT गियरबॉक्स का विकल्प सिर्फ N8 वैरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा।

Hyundai i20 N-Line का कल होने वाला है खुलासा, जानिए इसमें मिलने वाली इन 5 खास चीजों के बारे में

5. कीमत और प्रतिद्वंद्वी

माना जा रहा है कि Hyundai i20 N-Line सितंबर 2021 के आसपास भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत की बात करें तो यह मौजूदा स्टैंडर्ड i20 के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत से करीब 50,000 रुपये ज्यादा महंगी हो सकती है। इस आधार पर इसकी कीमत 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 n line set to debut on 24 august in india engine features details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 12:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X