Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

हुंडई आई20 एन-लाइन को लगातार टेस्टिंग करते देखा जा रहा है, अब पुष्टि हो गयी है कि इस मॉडल को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई आई20 एन-लाइन, एन-लाइन सीरीज की पहली मॉडल होने वाली है, यह सामान्य मॉडल से अलग होने वाली है, जिसमें कई अपडेट दिए जाने हैं।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

नई हुंडई आई20 एन-लाइन के एक्सटीरियर की बात करें तो यह हुंडई के ‘एन' परफॉर्मेंस आर्म से प्रेरित कार है, जिसमें कई नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे। इसक अगले हिस्से में थोड़ा अलग फ्रंट और रियर बम्पर डिजाइन दिया गया है।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

इसके अलावा अतिरिक्त स्कर्टिंग दी गई है जो ग्रे कॉन्ट्रास्टिंग स्ट्रिप के साथ आती है और एक ब्लैक ग्रिल "चेक्ड फ़्लैग" स्टाइल पैटर्न और एक प्रमुख एन-लाइन बैजिंग दी गई है। पिछले हिस्से में आई20 एन-लाइन एक डिफ्यूजर-स्टाइल बम्पर के साथ आती है।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

यहां पर ट्राइएंगुलर फॉग-लाइट लगाई जाएगी, जैसी कि हुंडई आई30 एन हॉट हैच में दी जाती है और क्रोम ट्विन-एग्जॉस्ट टिप भी दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार हुंडई आई20 एन-लाइन को चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

इनमें फैंटम ब्लैक, ऑरोरा ग्रे, ब्रास और पोलर व्हाइट कलर शामिल हैं। इन सभी कलर ऑप्शन्स के साथ ब्लैक कलर रूफ दी जाएगी। इसके अलावा हुंडई आई20 एन-लाइन में यूनिक डिजाइन के 17-इंच के टू-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

इसके इंटीरियर की बात करें तो हुंडई आई20 एन-लाइन का इंटीरियर स्टैंडर्ड हुंडई आई20 से काफी हद तक मिलता-जुलता हो सकता है, लेकिन इसमें प्रमुख एन बैजिंग और रेड स्टिचिंग देखने को मिल सकती है। इसमें स्पोर्ट फ्रंट सीट्स, एक बाईस्पोक स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल और एक एन-ब्रांडेड लेदर गियर नॉब दिया जाएगा।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

हुंडई आई20 एन लाइन को इस साल के मध्य तक लाया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 120 बीएचपी का पावर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, जो कि सामान्य मॉडल में भी उपलब्ध है।

Hyundai i20 N Line Launch Plans: हुंडई आई20 एन-लाइन इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें

इसका एग्जॉस्ट सिस्टम पहले से लाउड होगा, वही ब्रेक पहले से बेहतर व सस्पेंसन कड़ा होगा, यह कार की ड्राइविंग व हैंडलिंग को बेहतर करेगा। साथ ही बाहर से इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए स्पोर्टी बॉडी किट दी जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 N Line India Launch Confirmed For This Year. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 21:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X