Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते 24 अगस्त को पेश किया जाना है, इसे स्टैण्डर्ड आई20 के ऊपर रखा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया था जिसमें एन लाइन को जल्द ही लाने की बात कही गयी थी, कंपनी भारत में एन ब्रांड लाने की योजना लंबे समय से कर रही है।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

Hyundai अपनी N Line सीरीज के तहत सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के N Line वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है, इसे पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था और अभी कई देशों में इसकी बिक्री की जा रही है।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

खबर है कि Hyundai i20 N Line तीन वैरिएंट में लाया जाएगा। सबसे पहले एन6 वैरिएंट को रखा जाएगा जिसमें आईएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा, वहीं टॉप स्पेक एन8 वैरिएंट को आईएमटी व डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लाया जाएगा। इस मॉडल में मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

Hyundai i20 N Line में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। लेकिन एन लाइन वैरिएंट के लिए इसमें बदलाव किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

हालांकि एन लाइन मॉडल होने की वजह से इसके सस्पेंसन सेटअप व एग्जॉस्ट नोट में बदलाव किया जाएगा। बतातें चले कि एन लाइन मॉडल हुंडई की स्पोर्टी एन मॉडल्स का एक रूप है लेकिन थोड़ी कम स्पोर्टी है। भारत में सिर्फ एन लाइन ब्रांड को लाया जा रहा है।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

Hyundai i20 N Line में क्या होगा अलग?

इसके डिजाईन की बात करें तो सामने व पिछले बम्पर को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा, वहीं फ्रंट ग्रिल को अलग पैटर्न दिया जाएगा। इसमें सामने व पीछे skirt व पीछे बम्पर पर diffuser दिया जाएगा। इसे और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए पीछे दो Exhaust Tips दिया जाएगा।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

इसमें पहले से बड़े अलॉय व्हील व सभी तरफ ब्लैक रंग देखनें को मिलेंगे, जो इसे स्टैण्डर्ड मॉडल से अलग बनायेंगे। रही बात इंटीरियर की तो Hyundai i20 N Line में एन बेजिंग, पहले से स्पोर्टी सामने की सीट, स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, Gear Knob पर एन ब्रांड दिया जाएगा।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

Hyundai i20 N Line की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू की जा सकती है और लॉन्च व कीमत की घोषणा सितंबर में की जा सकती है। हमारा अनुमान है कि इन बदलावों के साथ एन लाइन वैरिएंट की कीमत 1 - 1.5 लाख रुपये अधिक हो सकती है।

Hyundai i20 N Line को भारत में अगले हफ्ते किया जाएगा पेश, जानें क्या होगा अलग

ड्राइवस्पार्क के विचार

Hyundai i20 N Line के माध्यम से कंपनी भारत में अपने स्पोर्ट एन लाइन के दीवानों को तोहफा देने जा रही है। साथ ही इसके माध्यम से कंपनी भारत में स्टैण्डर्ड मॉडलों के स्पोर्टी वैरिएंट के ट्रेंड को वापस लाना चाह रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 n line india unevil timeline revealed variant engine details
Story first published: Thursday, August 19, 2021, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X