Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

इस महीने की शुरुआत में ही Hyundai Motor India ने भारतीय बाजार में अपनी नई Hyundai i20 N-Line को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस कार को बेहतरीन एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया है।

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

अब कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक बनाने के लिए इसकी एक्सेसरीज की पूरी रेंज पेश की है, जिसे Hyundai Motor India के किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। Hyundai India ने इस कार के दो एक्सेसरीज पैक को पेश किया है, जिसमें एथलेटिक पैकेज और फ्लेमबॉयंट पैकेज शामिल हैं।

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

जहां कंपनी ने Athletic Package की कीमत 24,523 रुपये रखी है, वहीं Flamboyant Package की कीमत 13,923 रुपये रखी गई है। ध्यान देने वाली है बात है कि कंपनी ने इन पैकेज में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों के लिए एक्सेसरीज को शामिल किया है।

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

एक्सटीरियर के लिए एक्सेसरीज

हेड लैंप क्रोम/कार्बन फिनिश

टेल लाइट क्रोम/कार्बन फिनिश

डोर साइड मोल्डिंग क्रोम/कार्बन फिनिश

बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर

मड गार्ड

डोर वाइजर्स

टायर वॉल्व कैप

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

इंटीरियर के लिए एक्सेसरीज

प्रीसेट पैकेज में सीट बेल्ट कवर

फ्लोर मैट

ऑल विंडो सनशेड

कपहोल्डर कोस्टर्स

डोर स्कफ प्लेट

डोर स्ट्राइकर कवर

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

Hyundai i20 N-Line की एक्सेसरीज लॉन्च पर बोलते हुए Mobis India-AS Parts Division के प्रबंध निदेशक, Yong Goon Park ने कहा कि "नई Hyundai i20 N-Line के लिए एक्सेसरीज की विशाल रेंज को भारतीय बाजार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है।"

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

आगे उन्होंने कहा कि "हम लगातार नई जनरेशन के उत्साही लोगों की प्राथमिकताओं को अपनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि हमारे एक्सेसरीज की रेंज के साथ उनके टेस्ट का मिलान किया जा सके। ये एक्सेसरीज आपके नजदीकी Hyundai सिग्नेचर डीलरशिप पर आसानी से उपलब्ध होंगी।"

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

नई Hyundai i20 N-Line की बात करें तो कंपनी ने इस स्पोर्टी हैचबैक को तीन ट्रिम - N6 (iMT), N8 (IMT) और N8 (DCT) में पेश किया है। इसके अलावा Hyundai i20 N-Line हैचबैक को चार सिंगल टोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Hyundai i20 N-Line के लिए दो एक्सेसरीज पैकेज हुए लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या रखी है कीमत

Hyundai i20 N-Line के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118 बीएचपी की पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ दो गियरबॉक्स विकल्प 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैन्युअल) और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 n line accessories two package launched details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 15:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X