Hyundai i20 Magna बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज

Hyundai i20 को 4 वैरिएंट में लाया गया है जिसमें Magna इसका बेस वैरिएंट है, यह वैरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। हम आपके लिए Hyundai i20 Magna के कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन, कम्फर्ट, सेफ्टी, माइलेज आदि की जानकरी लेकर आये हैं ताकि इसे खरीदने से पहले आपको सभी जानकारी मिल जाए।

Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

Hyundai i20 Magna कीमत

  • Hyundai i20 Magna पेट्रोल - 6.91 लाख रुपये
  • Hyundai i20 Magna डीजल - 8.21 लाख रुपये
  • यह वैरिएंट सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है।

    Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

    Hyundai i20 Magna फीचर्स

    एक्सटीरियर

    • हैलोजन हेडलाइट
    • एलईडी फोग लाइट
    • पैरामेंट्रिक ज्वेल ग्रिल
    • फोगलाइट, टेलगेट पर ब्लैक गार्निश
    • ब्लैक स्किड प्लेट
    • बॉडी के रंग के ORVM
    • छोटा रूफ एंटीना
    • Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

      इंटीरियर

      • ब्लैक इंटीरियर, कॉपर इन्सर्ट के साथ
      • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
      • सामने वा पीछे दरवाजें पर मैप पॉकेट
      • डोर हैंडल पर मेटल फिनिश
      • सनग्लास होल्डर
      • टैकोमीटर व ट्रिपमीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
      • गियरशिफ्ट इंडिकेटर
      • लो फ्यूल वार्निंग
      • डोर व टेलगेट अजार वार्निंग
      • सामने सीट पर एडजस्ट की जा सकने वाली हेडरेस्ट
      • 2-DIN ऑडियो सिस्टम
      • यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
      • स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व ब्लूटूथ कंट्रोल
      • आई-ब्लू (ऑडियो रिमोट एप्लीकेशन)
      • इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ORVM
      • सामने व पीछे पॉवर विंडो
      • मैन्युअल एयर कंडीशनिंग
      • इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग
      • पीछे एसी वेंट्स
      • टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग
      • पीछे यूएसबी चार्जर
      • इलेक्ट्रिक फ्यूल गेट ओपन
      • लेन चेंज इंडिकेटर
      • बैटरी सेवर
      • Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

        Hyundai i20 सेफ्टी

        • सामने दो एयरबैग
        • एबीएस के साथ ईबीडी
        • रिवर्स पार्किंग सेंसर
        • सामने प्रोजेक्टर फोग लाइट
        • डे/नाईट आईआरवीएम
        • सेन्ट्रल लॉकिंग
        • स्मार्ट पेडल
        • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक/अनलॉक
        • कीलेस एंट्री
        • सामने सीट बेल्ट में प्री टेंशनर
        • इम्मोबिलाइजर
        • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
        • सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर+पैसेंजर)
        • स्पीड अलर्ट सिस्टम
        • Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

          Hyundai i20 Magna इंजन विकल्प

          i20 के बेस वैरिएंट Magna को दो इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

          • पेट्रोल इंजन: 83 बीएचपी पॉवर | 113 न्यूटन मीटर टार्क
          • डीजल इंजन: 100 बीएचपी पॉवर | 240 न्यूटन मीटर टार्क
          • Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

            Hyundai i20 Magna माइलेज

            जहां तक माइलेज की बात है तो Hyundai i20 का 1197 सीसी पेट्रोल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.35 किमी/लीटर व इसका डीजल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 25.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस मॉडल में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

            Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

            Hyundai i20 रंग विकल्प

            इस वैरिएंट को सिर्फ 6 सिंगल टोन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जो कि निम्न है:

            सिंगल टोन

            • टायफून सिल्वर
            • पोलर वाइट
            • फिएरी रेड
            • टाइटन ग्रे
            • मेटैलिक कॉपर
            • स्टारी नाईट
            • डुअल टोन

              • ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड
              • ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट
              • Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

                Hyundai i20 Magna पहिया, ब्रेक, आकार, वारंटी

                Hyundai i20 के Magna वैरिएंट में 185/65 R15 के पहिये लगाये गये हैं। ब्रेकिंग के लिए Magna वैरिएंट में सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाये गये हैं। इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी, ऊंचाई 1505 मिमी तथा इसका व्हीलबेस 2580 मिमी रखा गया है। इसमें 5 साल की वारंटी व 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है।

                Hyundai i20 Magna बेस वैरिएंट कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन, माइलेज जानकारी

                ड्राइवस्पार्क के विचार

                Hyundai i20 का बेस वैरिएंट भी एक अच्छा विकल्प है और पर्याप्त फीचर्स के साथ आता है, लेकिन हमारी सलाह होगी कि इसके sportz वैरिएंट में अधिकतर फीचर्स मिल जाते हैं और उससे ऊपर जाने की जरूरत नहीं है, उस कीमत और भी प्रतिस्पर्धी मॉडल्स उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 magna base variant price features safety engine mileage details
Story first published: Thursday, September 30, 2021, 11:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X