Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

हुंडई आई20 एक शानदार फैमिली हैचबैक है, जिसमें प्रीमियम क्वालिटी का इंटीरियर, अच्छी राइड क्वालिटी, इंटीरियर में पर्याप्त मात्रा में स्पेस और कई इंजन विकल्पों के साथ आने वाली एक बेहतरीन कार है। मौजूदा समय में कंपनी इस हैचबैक की तीसरी-जनरेशन को बाजार में बेच रही है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

हालांकि इसकी दूसरी-जनरेशन हुंडई आई20 एलीट भी एक बेहतरीन कार थी। हुंडई आई20 की मौजूदा जनरेशन के साथ ऐसा नहीं है कि आप इसे स्पोर्टी मॉडिफिकेशन दे सकें, क्योंकि यह पहले से ही काफी स्पोर्टी लगती है। लेकिन दूसरी-जनरेशन की आई20 के साथ ऐसा नहीं है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

यहां हम आपको ऐसी ही एक हुंडई आई20 की दूसरी-जनरेशन का मॉडिफिकेशन दिखाने जा रहे हैं, जो केरल के कोचीन में स्थित एन1 कॉन्सेप्ट ने किया है। पहली नज़र में यह सिर्फ आई20 पर लगाए गए एक रेगुलर आफ्टरमार्केट बॉडी किट की तरह लग सकता है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

लेकिन इसके एक्सटीरियर मॉडिफिकेशन को देखें तो इस दूसरी-जनरेशन की हुंडई आई20 को ऑल-ब्लैक शेड में पेंट किया गया है, जो वास्तव में इस कार को एक डरावना लुक दे रहा है। मॉडिफिकेशन में इसके लोगो तक को ब्लैक आउट किया गया है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

इसके अलावा इस कार में कस्टम फ्लेयर्ड व्हील आर्च लगाए गए हैं, जिन्हें फाइबर से नहीं, बल्कि मेटल से बनाया गया है। इस कस्टम मेड व्हील आर्च की खास बात यह है कि यह कार की बॉडी पर बहुत खूबसूरती से लगाया गया है और परेशानी पैदा करने जितना कार के बाहर नहीं है।

इसके अलावा इसमें एक स्पॉइलर भी है, जिसे रियर टेलगेट पर लगाया गया है। वहीं मॉडिफिकेशन के दौरान इस कार के स्टॉक व्हील्स को हटाकर 17-इंच के नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो कि इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

वहीं इस कार में किए गए सबसे बड़े मॉडिफिकेशन की बात करें तो इस कार में एक एयर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है। इस आई20 के बूट को खोलते हुए ही पूरे एयर सस्पेंशन कंट्रोल सिस्टम को देखा जा सकता है, जिसे कार के बूट में बड़े करीने से लगाया गया है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

पहली नज़र में यह देखने में एक आफ्टरमार्केट साउंड सेटअप की तरह लग सकता है, लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि यह एक साउंड सेटअप नहीं बल्कि एक एयर सस्पेंशन सिस्टम है। एयर सस्पेंशन के कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिया गया है।

Hyundai i20 Elite Modification: हुंडई आई20 एलीट में लगाया एयर सस्पेंशन, लगाई नई कस्टम बॉडी किट

इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन की ऊंचाई को अलग-अलग एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें एयर प्रेशर को दिखाने के लिए सेंटर कंसोल पर एक डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें एक बटन भी है, जिसे दबा कर एयर सस्पेंशन के प्रेशर को एक साथ कम किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Hyundai i20 Elite Modification With Air Suspension And Custom Body Kit Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 19, 2021, 13:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X