Hyundai i10 Electric & Kia Picanto EV: हुंडई आई10 व किया पिकांटो को मिल सकता है ईवी प्लेटफॉर्म

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर छोटी कारों के लिए एक ईवी प्लेटफॉर्म विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इस प्लेटफॉर्म पर खास तौर पर सुपरमिनी कैटेगरी जैसे हुंडई आई10 और किया पिकांटो जैसी कारों को शामिल किया जाएगा।

किया यूरोप के मुख्य परिचालन अधिकारी एमिलियो हेरेरा ने कथित तौर पर जनवरी में इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी पिकांटो की तरह ही उत्पादों के रिप्लेसमेंट के लिए एक नया छोटा ईवी प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है।

यह केवल स्वाभाविक है कि जो प्लेटफॉर्म अभी सवालों के बीच है, उसे हुंडई मोटर समूह के ब्रांडों के बीच साझा किया जाएगा और दिलचस्प बात यह भी है कि हुंडई की केवल आयोनिक ईवी उप-ब्रांड का एक लाभार्थी उत्पाद हो सकता है।

बता दें कि कंपनी द्वारा अभी आयोनिक 3 को घोषित नहीं किया गया है, जो कि फॉक्सवैगन टी-क्रॉस के आकार की एक क्रॉसओवर हो सकती है। इसे ई-जीएमपी इलेक्ट्रिक प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने के लिए टाउट किया गया था।

इस इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर ही आयोनिक 5 और किया ईवी6 को भी देखा गया है। इसे लागत को कम करने के लिए इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इसमें से कुछ फीटर्स को हटा दिया गया है। बता दें कि किया पिकांटो को जनवरी 2017 में साउथ कोरियन बाजार में पेश किया गया था।

कंपनी ने इसे साल 2020 में इसका मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया था। इस कार को एक फ्रेश डिजाइन, नए सेफ्टी फीचर्स, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ बाजार में उतारा गया था।

वहीं हुंडई आई10 की बात करें तो इस कार की चौथी-जनरेशन की टाइमलाइन साल 2025 के मध्य तक है और माना जा रहा है कि कंपनी इस बार इसके फुली-इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतार सकती है। हुंडई साल 2025 तक 44 इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर सकती है।

बता दें कि हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमईएल) ने अपनी नई 7-सीटर/6-सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार को वैश्विक तौर पर पेश किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी की बिक्री भारतीय बाजार में अगले महीने से शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i10 Electric And Kia Picanto EV Could Underpinned EV Platform Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 17:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X