अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) ने अपने फ्यूचर मोबिलिटी के नजरिये को आगे बढ़ाने के लिए एक नए ब्रांड को लॉन्च किया है। हुंडई ने हाल ही में एक नई कंपनी, Supernal LLC को शुरू किया है जो कंपनी के अर्बन एयर मोबिलिटी वाहनों को विकसित करने के लक्ष्य पर काम करेगी। हुंडई अपनी भविष्य की योजनाओं के तहत उड़ने वाले वाहनों के विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के निवेशकों से सहारा ले रही है।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

अपनी नई कंपनी के तहत हुंडई 2028 में पहला कमर्शियल फ्लाइंग व्हीकल लॉन्च करेगी। 2030 में इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। हुंडई का कहना है कि वह eVTOL फ्लाइंग व्हीकल पर काम कर रही है। बताया जाता है कि उड़ने वाली यह कार परिवहन के टाऊट तरीकों में एक बड़ा बदलाव लाएगी। कंपनी का कहना है कि फ्लाइंग कार eVTOL न केवल सफर को आसान बनाएगी बल्कि इससे दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

हुंडई ने कहा है कि इस फ्लाइंग व्हीकल को किफायती बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह आम ग्राहकों की पहुंच में आ सके। इसके लिए हुंडई अपनी टीम के साथ इसे सभी तरह के मानकों का पालन करते हुए किफायती बनाने पर काम कर रही है।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

आपको बता दें कि Supernal में 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं जो भविष्य के वाहनों को डिजाइन कर रही हैं। Supernal केवल वाहनों का विकास ही नहीं कर रही बल्कि वाहनों के लिए एक सिस्टम भी तैयार कर रही है जो कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले सभी वाहनों को एक नेटवर्क से जोड़ेगा।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

बता दें कि उड़ने वाले वाहनों को कंपनी पहले कमर्शियल स्पेस के लिए लॉन्च करेगी। इन कारों को ठीक वैसे ही बुक किया जा सकेगा जैसे वर्त्तमान में एक कैब को ऑनलाइन बुक किया जाता है। इसे यात्री ऐप के जरिये बुक कर सकते हैं, साथ ही राइड का समय चुनने, बदलने और रद्द करने का भी विकल्प दिया जाएगा।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

हुंडई मोटर ग्रुप की एयर मोबोलिटी डिवीजन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार S-A1 को पेश किया था। मौजूदा समय में कंपनी इसे eVTOL के रूप में विकसित कर रही है। कंपनी का कहना है कि इसे 2024 में अमेरिकी एजेंसियों द्वारा प्रमाणित कर दिया जाएगा जिसके बाद यह अमेरिकी बाजारों में बिकने के लिए पूरी तरह तैयार होगी।

अब हुंडई भी बनाएगी फ्लाइंग कार, 5 यात्री करेगें सवारी, जानें कब होगी लाॅन्च

Supernal के द्वारा बनाई जाने वाली पहली एयर व्हीकल पूरी तरह बैटरी से चलेगी और इसमें 4-5 लोगों के बैठने की जगह होगी। इसे पहले शहरी और मुख्य रूट पर शरू किया जाएगा। इस उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन करने के लिए कंपनी हवाई सेवा से जुड़े हुए इंजीनियर, तकनीशियन और कारीगरों की मदद ले रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai group sets up firm to develop flying vehicles details
Story first published: Friday, November 12, 2021, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X