Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कंपनी की वेबसाइट से हुई गायब

हुंडई ग्रैंड आई10 कंपनी की एक छोटी हैचबैक जो कि ग्राहकों के बीच खूब लोकप्रिय है, अब कहा जा रहा है कि इसे कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है और इसकी बिक्री बंद कर दी गयी है। डीलर्स ने भी बताया कि हुंडई ग्रैंड आई10 की नई स्टॉक उपलब्ध नहीं है, सिर्फ कुछ चुनिंदा डीलर के पास उपलब्ध है।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

हुंडई ग्रैंड आई10 वर्तमान जनरेशन नियोस की पुरानी मॉडल है जिसकी बिक्री 2019 से जारी है और अभी भी बिक्री अच्छी चल रही थी। नए व पुराने दोनों मॉडल की बिक्री एक साथ की जा रही थी। हालांकि हुंडई ग्रैंड आई10 की बिक्री के बंद होने के बारें में कंपनी ने कोई जानकारी दी है।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

हाल ही में कंपनी ने वेन्यू, सैंट्रो व ग्रैंड आई10 नियोस के कुछ वैरिएंट को कम किया गया है, ऐसे में अब पुराने मॉडल को भी बंद कर दिया गया है। कंपनी इस तरह से कम बिक्री वाले मॉडलों को हटाया जा रहा है और इनकी जगह में नए ट्रिम जोड़े जा सकते हैं।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

हुंडई ग्रैंड आई10 को सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बेचा जा रहा था, यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी का पॉवर व 114 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया था।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

यह मॉडल भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट, इग्निस व फोर्ड फिगो जैसे मॉडलों को टक्कर देती थी। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इसकी बिक्री क्यों बंद की गयी है, लेकिन अनुमान है कि कम बिक्री के अलावा प्रोडक्शन में चुनौती की वजह से इसे बंद किया गया है।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

हुंडई अब सिर्फ तीन हैचबैक की बिक्री करती है जिसमें सैंट्रो, आई10 नियोस व आई20 शामिल है। हुंडई ग्रैंड आई10 की बात करें तो इसे सबसे पहले 2013 में लाया गया था और वाजिब कीमत और ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लाया गया था।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

कुछ ही समय में हुंडई ग्रैंड आई10 अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी थी। हुंडई ने हाल ही में सैंट्रो व ग्रैंड आई10 नियोस के कॉर्पोरेट एडिशन को बंद कर दिया गया है, इन्हें फेस्टिव सीजन के दौरान लाया गया था।

Hyundai Grand i10 Discountinued: क्या हुंडई ग्रैंड आई10 हुई बंद? कम्पनी की वेबसाइट से हुई गायब

हुंडई के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा है और अब कंपनी इस साल को भी बेहतर करने के लिए कंपनी कई नए मॉडल लाने जा रही है, जिसमें क्रेटा सात सीटर मॉडल भी शामिल है। अब देखना होगा कि इसे ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Grand i10 Removed From Official Website. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X