Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वहीं, दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (Corporate Social Responsibility) आर्म ने तमिलनाडु सरकार को कोविड-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपये दिए हैं। यह मदद कैश और मेडिकल उपकरण के रूप में दी गई है।

Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अभियान को मजबूत करने के मकसद से हुंडई केयर्स 3.0 कोविड-19 राहत पहल के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान दिया है।

Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

कंपनी ने साथ ही राज्य को उच्च प्रवाह वाली ऑक्सीजन मशीनें, बाईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दो ऑक्सीजन संयंत्रों सहित पांच करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण दिए हैं। कंपनी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र तोंदियारपेट और तांबरम के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे।

Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा, ''यह योगदान उस राज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने की हमारी अभिव्यक्ति है जो पिछले दो दशकों से भारत में हुंडई का घर रहा है।"

Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

बता दें कि कंपनी ने 10 मई से 15 मई तक अपने सभी संयंत्रों को वार्षिक मेंटेनेंस के लिए बंद रखा था। इस दौरान संयंत्रों में उत्पादन अस्थायी रूप से बाधित रहा था। कंपनी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कॉर्पोरेट ऑफिस के कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी है।

Hyundai कोरोना में मदद के लिए आई सामने, तमिलनाडु सरकार को दिए 10 करोड़ रुपये

लगातार तीसरे दिन 3 लाख से कम आए केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड मौत

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 32,26,719 एक्टिव केस है। वहीं अब तक 2,19,86,363 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 2,83,248 हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai extended support to Tamilnadu government worth Rs 10 crore details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 20, 2021, 13:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X