Hyundai ने तमिल नाडु के कांचीपुरम जिला में दान किया 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इन राज्यों में कर रही मदद

हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने हाल ही में तमिल नाडु के कांचीपुरम जिले के अस्पताल में तुरंत उपयोग के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किया है। हुंडई केयर 3।0 पहल के तहत कंपनी प्रोजेक्ट बैक टू लाइफ चला रही है और इस माध्यम से कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य व शहर में जरुरी ऑक्सीजन प्रोडक्ट पहुंचाने में लगी हुई है।

डई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

देश में कोरोना के दूसरे लहर के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। ऐसे में इसके सप्लाई के लिए कई कंपनियां सामने आई है जिसमें ऑटो जगत की कंपनियां भी शामिल है। हुंडई भी अब इसमें शामिल हो गयी है और इसके लिए कंपनी हुंडई केयर्स 3।0 प्रोग्राम चला रही है।

हुंडई केयर्स 3।0 कोविड रिलीफ पहले के तहत, हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन तुरंत ही जरुरी मेडिकल उपकरण खरीद रही है और महाराष्ट्र, तमिल नाडु, हरियाणा, नई दिल्ली व तेलंगाना के सबसे अधिक प्रभावित इलाको के अस्पताल में रिलीफ मटेरियल तुरंत भेज रही है।

इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी, स्टीफन सुधाकर जे ने कहा कि "हुंडई केयर 3।0 के हमारे प्रोजेक्ट: बैक टू लाइफ के तहत प्रभावित इलाको में जीवन बचाने वाली जरुरी ऑक्सीजन प्रोडक्ट की डिलीवरी में तेजी लाई जा रही है। आज हमने कांचीपुरम जिले के कलेक्टर को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा है।"

बतातें चले कि यह जिले के अस्पतालों में आगे बांटे जाने है, यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिले की कलेक्टर मगेश्वरी रविकुमार को सौंपा गया है। कोरोना के चलते कंपनी ने कंपनी 25 मई से 29 मई, 2021 तक प्लांट को बंद रखने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Delivers 50 Oxygen Concentrators to Kancheepuram District, Tamil Nadu. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 27, 2021, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X