Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में अपनी सबसे पॉपुलर क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) को अपडेट कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी क्रेटा के अलग-अलग वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स को जोड़ेगी जबकि कुछ फीचर्स हटाए जाएंगे। हाल ही सोशल मीडिया पर हुंडई क्रेटा के नए अपडेट से जुड़ी जानकारियों की लिस्ट लीक हुई है जिससे कार में किए जाने वाले अपडेट का खुलासा हुआ है।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

टॉप ट्रिम में मिलेंगे कुछ नए फीचर्स

Hyundai Creta की टॉप ट्रिम- SX और SX(O) में कंपनी बड़ा अपडेट दे रही है। इन ट्रिम में कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब ओटीए अपडेट (OTA update) देने वाली है। इसके अलावा अब पॉवर विंडो, कॉन्टैक्ट, म्यूजिक को वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा। इन वैरिएंट्स के ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स मॉडल में अब रिमोट इंजन स्टार्ट / स्टॉप का फीचर भी मिलेगा, साथ ही डैशबोर्ड पर नया सॉफ्ट पेंट फिनिश दिया जाएगा।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

Hyundai Creta के मिड वैरिएंट - EX और S में अब ग्राहक वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का लुत्फ उठा सकेंगे। इन वैरिएंट्स के मौजूदा मॉडलों में वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

बेस वैरिएंट से हटेंगे ये फीचर्स

हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल से कंपनी कुछ फीचर्स को हटा भी रही है। कंपनी ने बताया है कि बेस ट्रिम की कीमत को कम रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बात करें बेस ट्रिम की तो क्रेटा के नए E ट्रिम में अब इलेक्ट्रानिकली एडजस्टिबल रियर व्यू मिरर को हटाया जा रहा है। रियर व्यू मिरर पर दिए गए टर्न इंडिकेटर को अब साइड पैनल में दिया जाएगा। इस ट्रिम में लगेज लैंप और बैक सीट ;पॉकेट को भी हटा दिया गया है।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

अब Hyundai Creta देगी वॉइस ग्रीटिंग

हुंडई ने क्रेटा में वॉइस ग्रीटिंग का भी अपडेट दिया है। कार के इंजन को स्टार्ट करने पर अब क्रेटा वॉइस ग्रीटिंग के साथ ड्राइवर का स्वागत करेगी। ग्रीटिंग देने का तरीका मौसम और समय के हिसाब से बदलता रहेगा। यह सिस्टम ड्राइवर और यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने की याद भी दिलाएगा।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

New Hyundai Creta की बिक्री रही दमदार

नई Hyundai Creta को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। कोरोना महामारी के दौरान लॉन्च हुई नई क्रेटा ने बिक्री में अच्छा प्रदर्शन दिया है। लॉन्च के तकरीबन एक साल में ही नई क्रेटा के 1.20 लाख यूनिट्स बेच लिए गए हैं। भारत में हुंडई क्रेटा सबसे अधिक बिकने वाली पांच एसयूवी में अपनी जगह बनाती है। भारत में नई Hyundai Creta 9.99 लाख रुपये से 17.67 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

Hyundai Creta SUV में मिलेंगे नए अपडेट्स, बेस वैरिएंट से हटाए जाएंगे कुछ फीचर्स

5-सीटर क्रेटा एसयूवी को एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। कंपनी जल्द ही क्रेटा के 7-सीट मॉडल हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, इस एसयूवी की लॉन्च को कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते टाल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta to get new updates, features and improved connectivity details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X