Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta के किफायती SX Executive वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। हुंडई Creta SX Executive को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया गया है। Creta SX Executive पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये, डीजल मॉडल को 14.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

बता दें कि अब हुंडई क्रेटा कुल पांच वेरिएंट- EX, S, SX Executive, SX, और SX (O) में उपलब्ध है। SX Executive वेरिएंट को SX के नीचे रखा गया है, इसीलिए इसके फीचर्स SX के मुकाबले कम होंगे। SX वेरिएंट से तुलना की जाए तो SX Executive 75,000 रुपये किफायती है।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

क्रेटा SX Executive किफायती है, लेकिन कंपनी ने इसमें कई फीचर्स को हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक इस वेरिएंट से 10.25-इंच टच स्क्रीन, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बर्गलर आर्म, आर्केमीज साउंड मोड, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर और वॉइस रिकग्निशन बटन जैसे फीचर्स हटा दिए गए हैं। हालांकि, इसमें डे / नाईट मिरर और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल को पहले के जैसा रखा गया है।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के जगह इसमें कवर दिया जाएगा। इस वेरिएंट के फैक्ट्री फिटेड उपकरणों में ब्लूटूथ माइक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, शार्क फिन एंटेना, रियर व्यू कैमरा और यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। ग्राहक को ऑडियो एक्सेसरीज को अलग से डीलरशिप पर लगवाना होगा जिसे कार की वारंटी में ही कवर किया जाएगा।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

कीमत की बात करें तो, SX पेट्रोल एमटी की कीमत वर्तमान में 13.93 लाख रुपये है । SX Executive पेट्रोल SX पेट्रोल की तुलना में 75,000 रुपये किफायती है। वहीं SX MT डीजल की कीमत 14.93 लाख रुपये है। SX Executive डीजल SX MT डीजल की तुलना में 75,000 रुपये किफायती है।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

Hyundai Creta को उसी इंजन लाइनअप द्वारा संचालित किया जाना जारी रहेगा जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, एक IVT और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

Hyundai Creta का किफायती SX Executive वेरिएंट हुआ लाॅन्च, कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ने मई 2021 में कुल 30,703 यूनिट कारों की बिक्री की है। इसमें 25,001 यूनिट घरेलू बाजार में जबकि 5,702 यूनिट अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचे गए हैं। पिछले साल मई की तुलना में कंपनी की घरेलू बिक्री में 200 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta SX Executive variant launched Rs 13.18 lakh features specifications. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X