2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा खरीदने से पहले जाने लें नई कीमतें, हुई भारी वृद्धि

हुंडई क्रेटा की कीमतों में वृद्धि कर दी गयी है, इस एसयूवी की कीमत में 19,600 रुपये तक की वृद्धि की गयी है। हुंडई क्रेटा की शुरूआती कीमत 10.16 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये तक हो गयी है, अगर आप क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके पहले वैरिएंट अनुसार इस एसयूवी की कीमत जान लें।

2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा प्राइस वैरिएंट अनुसार जानकारी

हुंडई क्रेटा को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। पेट्रोल वैरिएंट में यह 1.5 लीटर, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल तथा डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर शामिल है. इसके साथ ही क्रेटा को कई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें कई गियरबॉक्स विकल्प भी शामिल है।

हुंडई क्रेटा नई कीमत - पेट्रोल

हुंडई क्रेटा नई कीमत - पेट्रोल

  • 1.5 लीटर ई मैन्युअल - 10.16 लाख रुपये
  • 1.5 लीटर ईएक्स मैन्युअल - 11.12 लाख रुपये
  • 1.5 लीटर एस मैन्युअल - 12.35 लाख रुपये
  • 1.5 लीटर एसएक्स एक्सक्यूटिव मैन्युअल - 13.34 लाख रुपये
  • 1.5 लीटर एसएक्स मैन्युअल - 14.13 लाख रुपये
    • 1.5 लीटर एसएक्स आईवीटी - 15.61 लाख रुपये
    • 1.5 लीटर एसएक्स (O) आईवीटी - 16.82 लाख रुपये
    • 1.4 लीटर एसएक्स डीसीटी - 16.83 लाख रुपये
    • 1.4 लीटर एसएक्स (O) डीसीटी - 17.87 लाख रुपये
    • 2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा प्राइस वैरिएंट अनुसार जानकारी

      क्रेटा का 1.5 लीटर इंजन आईवीटी एसएक्स व एसएक्स (O) को क्रमशः 15.61 लाख रुपये व 17.87 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। 1.5 लीटर एसएक्स एक्सक्यूटिव मैन्युअल वैरिएंट 13.34 लाख रुपये हो गयी है। इसके साथ ही 1.4 लीटर की एसएक्स डीसीटी व एसएक्स (O) डीसीटी की कीमत क्रमशः 16.83 लाख रुपये व 17.87 लाख रुपये हो गयी है।

      2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा प्राइस वैरिएंट अनुसार जानकारी

      बात करें डीजल वैरिएंट की तो 1.5 लीटर एसएक्स एक्सक्यूटिव डीजल मैन्युअल वैरिएंट की कीमत 14.30 लाख रुपये हो गयी है। वहीं ई, ईएक्स, एस, एसएक्स व एसएक्स (O) वैरिएंट की कीमत डीजल मैन्युअल के साथ क्रमशः 10.63 लाख रुपये, 12.03 लाख रुपये, 13.31 लाख रुपये व 15.09 लाख रुपये हो गयी है।

      2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा प्राइस वैरिएंट अनुसार जानकारी

      पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 16,010 रुपये तथा डीजल वैरिएंट की कीमत में 12,100 रुपये की कीमत वृद्धि की गयी है, जो कि मिड व हाई वैरिएंट के लिए 19,600 रुपये तक जाती है। कीमत वृद्धि के पहले हुंडई क्रेटा 9.99 लाख रुपये - 17.67 लाख रुपये के कीमत रेंज में उपलब्ध था।

      हुंडई क्रेटा नई कीमत - डीजल

      हुंडई क्रेटा नई कीमत - डीजल

      • 1.5 लीटर ई मैन्युअल - 10.6 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर ईएक्स मैन्युअल - 12.03 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एस मैन्युअल - 13.31 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एसएक्स एक्सक्यूटिव मैन्युअल - 14.30 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एसएक्स मैन्युअल - 15.09 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एसएक्स ऑटोमेटिक - 16.57 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एसएक्स (O) मैन्युअल - 16.37 लाख रुपये
      • 1.5 लीटर एसएक्स (O) ऑटोमेटिक - 17.78 लाख रुपये
      • 2021 Hyundai Creta Price: हुंडई क्रेटा प्राइस वैरिएंट अनुसार जानकारी

        जून महीने में ही इसके किफायती एसएक्स एक्सक्यूटिव वैरिएंट को लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी भी कीमत में वृद्धि की गयी है। क्रेटा को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। जिनमें से प्रत्येक को 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेंटिक, एक आईवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai creta price hike rs 10 16 lakh variant wise details
Story first published: Thursday, August 5, 2021, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X