Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

हुंडई क्रेटा लॉन्च के बाद से ही पॉपुलर कार रही है। हुंडई क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद 2020 में इसके डिजाइन को अपडेट कर दिया गया साथ ही कई नए फीचर्स भी दिए गए। मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा के पांच वैरिएंट्स को बेचा जा रहा है जिनमें ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) शामिल हैं। हालांकि अब कंपनी ने एंट्री लेवल डीजल ई वैरिएंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

जानकारी के अनुसार हुंडई की क्लिक टू बाय वेबसाइट से क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को हटा दिया गया है। फिलहाल, हुंडई ने इस मॉडल को हटाए जाने के कारण की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि हुंडई क्रेटा की आधी से अधिक बिक्री क्रेटा के डीजल वैरिएंट से आती है। क्रेटा की 100 कारों की बिक्री में डीजल वैरिएंट की 60 कारें बेचीं जाती हैं।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

इसके चलते क्रेटा के डीजल ई वैरिएंट की वेटिंग पीरियड अन्य वैरिएंट से हमेशा अधिक रहती है। कई बार डीजल वैरिएंट की वेटिंग पीरियड 10 महीनों तक पहुंच जाती है। हिंदुस्तान टाइम्स ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर के कुछ हुंडई डीलर्स ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट की बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

वहीं क्रेटा पेट्रोल ई वैरिएंट की बुकिंग अभी चालू है। यह बेस पेट्रोल वैरिएंट है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई क्रेटा के सभी वैरिएंट की बुकिंग राशि 25,000 रुपये है।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

अन्य कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा थार पर 5 महीनों की वेटिंग चल रही है। वहीं, निसान मैग्ननाइट की डिलीवरी के लिए 8 महीने और किया सॉनेट पर 5 महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

फरवरी महीने में हुंडई अपनी चुनिंदा कारों पर 1.50 लाख रुपये तक के डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। कंपनी ने सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, औरा, एलांट्रा, कोना, एक्सेंट प्राइम पर डिस्काउंट देने घोषणा की है।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

बता दें कि हुंडई ने जनवरी 2021 में 15.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 60,105 यूनिट कारों की बिक्री की है। हुंडई क्रेटा, आई10 और आई20 जैसी कारें ग्राहकों को अधिक पसंद आ रही हैं।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

वहीं, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू की बिक्री सबसे अधिक रही है। पिछले महीने कंपनी ने वेन्यू के 11,779 यूनिट की बिक्री की है। वहीं, जनवरी 2020 में वेन्यू की 6,733 यूनिट की बिक्री की गई थी।

Hyundai Creta Diesel E Variant Delisted: हुंडई ने क्रेटा डीजल ई वैरिएंट को वेबसाइट से हटाया, बुकिंग हुई बंद

हुंडई वेन्यू के बाद मारुति विटारा ब्रेजा 10,623 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। सबसे अधिक बिकने वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में किया सॉनेट तीसरे स्थान पर है। जनवरी 2021 में किया सॉनेट की 8,859 यूनिट की बिक्री हुई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta diesel E variant removed from website details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 6, 2021, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X