सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

Hyundai Creta अपने सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार हायर-स्पेक SX और SX (O) वेरिएंट की एंट्री-लेवल वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा मांग है। यह समझ में भी आता है क्योंकि Creta हायर-स्पेक वैरिएंट बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे इनकी बिक्री ज्यादा होती है।

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

लेकिन Creta के SX (O) डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट के लिए ग्राहको को भारी ऑन-रोड कीमत चुकानी पड़ती है, जो कि करीब 20 लाख रुपये तक होती है। लेकिन अगर हम आप से कहें कि आप Creta के बेस-स्पेक E वैरिएंट को ही इसके टॉप-स्पेक SX (O) जैसा बना सकते हैं, तो क्या आप विश्वास करेंगे?

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

जी हां, हाल ही में एक कस्टमाइज्ड Hyundai Creta का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक एंट्री-लेवल E वैरिएंट को Creta के टॉप-स्पेक SX (O) में बदला गया है और खास बात यह है कि ऐसा करने में सिर्फ 2.40 रुपये का खर्च किया गया है।

MOST READ: पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणाMOST READ: पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कस्टमाइज्ड Creta में ज्यादातर एक्सेसरीज हुंडई की ही लगाई गई हैं। यह Creta का डीजल-मैनुअल वेरिएंट है, जिसकी कीमत 10.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसके मालिक को यह कार 11.90 लाख रुपये, ऑन-रोड की कीमत पर मिली थी।

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

वहीं उसने इसे कस्टमाइज कराने में 2.40 लाख रुपये खर्च किए हैं और जिसके बाद यह कार उसे 14.30 लाख रुपये की पड़ी है। वहीं अगर फैक्ट्री बिल्ड SX (O) वैरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत ग्वालियर में 18.68 लाख रुपये ऑन-रोड के करीब है।

MOST READ: नागपुर में शुरू हुआ Covid-19 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, कार के अंदर बैठे लगेगा टीकाMOST READ: नागपुर में शुरू हुआ Covid-19 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, कार के अंदर बैठे लगेगा टीका

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

इस Hyundai Creta E की बात करें तो इसमें SX (O) ट्रिम की फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है। यह डायमंड कट 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स से भी लैस है जो केवल SX(O) ट्रिम में ही मिलता है। यहां तक कि टर्न इंडिकेटर और पडल लैंप वाले ओआरवीएम भी SX (O) वैरिएंट के ही हैं।

हालांकि इसमें आफ्टरमार्केट ग्रिल लगाई गई है, लेकिन ओरिजिनल क्रोम स्लेटेड ग्रिल या यहां तक कि टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से ब्लैक-आउट ग्रिल का विकल्प चुन सकते हैं। पिछले हिस्से में भी Hyundai Creta का रियर बम्पर प्रोटेक्टर ओरिजिनल Hyundai एक्सेसरीज है।

MOST READ: दिल्ली में Auto व Taxi Drivers को सरकार देगी 5000 रुपये, जानेंMOST READ: दिल्ली में Auto व Taxi Drivers को सरकार देगी 5000 रुपये, जानें

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

इंटीरियर की बात करें तो इस Hyundai Creta E वैरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और टॉप-स्पेक के जैसी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी लगाई गई है। हालांकि यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एक आफ्टरमार्केट यूनिट है।

सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

इसके अलावा इस Creta में नई लेदर सीट्स और बूट में इन्फिनिटी सब-वूफर के साथ एक एडवांस साउंड सिस्टम लगाया गया है। हालांकि इन सभी पार्ट्स को ग्राहकों के टेस्ट के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निर्दिष्ट और अनुकूलित किया जा सकता है।

Image Courtesy: Arun Panwar

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Hyundai Creta Base-Spec R Trim Transformed In Top Spec SX (O) Trim Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X