Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते साल अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोगों ने बेहद पसंद किया और भारतीय बाजार में इसकी बिक्री भी हर माह बेहद शानदार रहती है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

लेकिन अब कंपनी इसी एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को भारतीय बजार में उतारने की तैयारी कर रही है और इसे लगातार टेस्ट कर रही है। भारत की सड़कों पर नई हुंडई क्रेटा 7-सीटर को कई बार टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

अब एक बार फिर इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान हैदराबाद में देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। मोटरबीम द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस एसयूवी के काफी हिस्सों को कैमोफ्लार्ज किया गया है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

हालांकि इसे पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज नहीं किया गया है, जिससे यह पता चलता है कि इस टेस्ट म्यूल को सिल्वर कलर में पेंट किया गया है। इसके अलावा इसके डिजाइन को मौजूदा हुंडई क्रेटा 5-सीटर के जैसा ही रखने की कोशिश की गई है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

हालांकि इस टेस्ट म्यूल की ग्रिल को क्रोम स्टड दिया गया है, जोकि 5-सीटर क्रेटा से अलग है। कार के दोनों किनारों पर ओआरवीएम के साथ इंटीग्रेटेड ब्लिंकर दिए गए हैं और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

इस टेस्ट म्यूल को इस एंगल से देखने पर पता चलता है कि यह रेगुलर हुंडई क्रेटा नहीं है। इसके अलवा सी-पिलर के पीछे अतिरिक्त बॉडीवर्क देखने को मिलता है और पीछे की तरफ एक चौथाई ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

हालांकि इस टेस्ट म्यूल के पिछले हिस्से की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन बता दें कि हुंडई क्रेटा 7-सीटर की पहले भी कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है, जिनके हिसाब से इसके पिछले हिस्से में एक नया रिवाइज्ड टेल सेक्शन दिया जाएगा।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

यहां पर एक नया टेलगेट और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। हालांकि इसके इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे सकती है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

इसके अलावा इसमें बड़ा 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा ऑटो डे/नाईट इनसाइड रियर व्यू मिरर, कनेक्टिविटी तकनीक, पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम, एलईडी डीआरएल और लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग करते आई नजर, मिली नई जानकारी

इंजन की बात करें तो इस कार में मौजूदा क्रेटा के ही तीनों इंजन ऑप्शन्स को दिया जा सकता है, जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। तीनों में ही मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta 7-Seater Spotted Testing Color Front Grill Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 19:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X