Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। कंपनी ने पिछले साल क्रेटा को एक नए अवतार में उतारा जिसके बाद इस एसयूवी की सेल्स में काफी इजाफा हुआ है। पिछले कुछ समय से 7-सीटर क्रेटा की टेस्टिंग कर रही है और यह कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। हालांकि, हाल ही में देखे गए 7-सीटर क्रेटा की कुछ इंटीरियर की जानकारियां सामने आई हैं।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेटा में 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले देखा गया है। इसके साथ कार के अंदर ऑटो डिमिंग आईअरवीएम भी देखा गया है। स्पॉट की गई 7-सीटर क्रेटा पूरी तरह ढकी हुई थी इसलिए इसके डिजाइन की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि 7-सीटर क्रेटा में नए डिजाइन का मेश ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील, नए डिजाइन का बंपर, एलईडी टेललैंप और कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

जानकारी के अनुसार 7-सीटर हुंडई क्रेटा में 5-सीटर क्रेटा के ही इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। 7-सीटर हुंडई क्रेटा को 1.4 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जा सकता है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

7-सीटर क्रेटा में ऑटो डे/नाईट इनसाइड रियर व्यू मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तकनीक, वॉइस कमांड, पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम, एलईडी डीआरएल और लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

हुंडई के भारत में बेचे जा रहे मॉडलों में क्रेटा की बिक्री हमेशा से शानदार रही है। हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। हुंडई की जनवरी 2021 की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 60,105 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

बात करें घरेलू बाजार की तो कंपनी ने जनवरी में 52,005 यूनिट की बिक्री की है, इसमें भी बढ़त दर्ज की गयी है। बतातें चले कि इसमें नई क्रेटा व आई20 का योगदान है। पिछले महीनों में नई आई20 को लाया गया था जिसे ग्राहकों से शानदार बुकिंग मिली थी, ऐसे में इस महीने डिलीवरी किये गये होंगे।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

हाल ही में लॉन्च हुई नई आई20 की बिक्री भी शानदार चल रही है। कंपनी की क्रेटा, आई10, आई20 जैसे मॉडलों को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है व पहले दो मॉडल लगातार टॉप टेन मॉडल लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

कंपनी ने जनवरी 2021 तक क्रेटा एसयूवी के 5 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि क्रेटा की नई-जनरेशन को साल 2020 में भारत में उतारा गया था।

Hyundai Creta 7-Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

खास बात यह रही कि अपनी पुरानी जनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से अलग डिजाइन के बाद भी नई हुंडई क्रेटा की बिक्री धीमी नहीं हुई। बल्कि इसकी लॉन्च के बाद बहुत कम समय में ही नई-जेन क्रेटा ने 65,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर दिया था।

Source:We Guide Auto/Instagram

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta 7 seater spied testing interior details revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 22, 2021, 18:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X