Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

हुंडई क्रेटा के नए जनरेशन मॉडल को लाये जाने के बाद कंपनी इसके सात सीटर मॉडल पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। हाल ही में हुंडई क्रेटा 7 सीटर को टेस्ट करते देखा गया है जिसमें इसके डिजाईन, अलॉय व्हील, साइड व पीछे हिस्से की जानकारी मिलती है।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

हुंडई क्रेटा 7 सीटर की नई तस्वीरों को देखकर लगता है कि यह प्रोडक्शन अवतार में आ चुके है और कंपनी सामान्य बदलावों के साथ इसे ला सकती है। बतातें चले कि इसे 5 सीटर मॉडल जैसा ही रखा जाएगा लेकिन तीसरी पंक्ति के लिए पीछे हिस्से को बढ़ाया गया है।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

हुंडई क्रेटा 7 सीटर के लिए कंपनी ने 'अल्काजार' नाम को रजिस्टर करवा लिया है। सामने आई तस्वीरों में इसके सी आकार वाली एलईडी टेल लैंप, नए बम्पर व नए टेलगेट को देखा जा सकता है। पीछे हिस्से को पहले से बढ़ाया गया है ताकि टीसती पंक्ति को जोड़ा जा सके।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

इसमें आकर्षक व्हील आर्चेस, शार्क फिन एंटीना व रियर क्वार्टर विंडो दिए गये हैं ताकि पीछे पंक्ति वालों तक सनलाइट पहुंच सके। इसमें बड़े डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गये हैं। सामने हिस्से को वैसा ही रखा जाएगा, इसमें भी सी आकार के एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप के साथ दिया जाएगा।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

हालांकि क्रेटा एसयूवी से अलग लुक देने के लिए इसमें नया ग्रिल दिया जा सकता है। हालांकि इंटीरियर को वैसा ही रखा जा सकता है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया जा सकता है।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

साथ ही इस एसयूवी में एमआईडी स्क्रीन, कूल्ड गलवबॉक्स, वायरलेस चार्जर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, एयर प्योरीफायर, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ दिया जाएगा। कंपनी दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट का विकल्प दे सकती है।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

इंटीरियर की तरह ही हुंडई क्रेटा 7 सीटर में समान इंजन विकल्प दिया जा सकता है। यह तीन इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल व 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, साथ ही मैन्युअल व ऑटोमेटिक के साथ कई गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Hyundai Creta 7 Seater Spied: हुंडई क्रेटा 7 सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाईन की जानकारी आई सामने

अनुमान है कि इस एसयूवी को इस साल के अंत में लाया जा सकता है, यह एसयूवी भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस व जीप कम्पास 7 सीटर को टक्कर देने वाली है।

Image Courtesy: autodriven_india/Instagram

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta 7 Seater Spied In India, More Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 18:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X