Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

हुंडई इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा के बेहतरीन एसयूवी है और इस कार को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की है हुंडई क्रेटा के 5 लाख यूनिट्स बेच दिए गए हैं, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

इस मौके पर साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने यह जानकारी देने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसे कंपनी ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है। बता दें कि क्रेटा की नई-जनरेशन को साल 2020 में भारत में उतारा गया था।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

खास बात यह रही कि अपनी पुरानी जनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से अलग डिजाइन के बाद भी नई हुंडई क्रेटा की बिक्री धीमी नहीं हुई। बल्कि इसकी लॉन्च के बाद बहुत कम समय में ही नई-जेन क्रेटा ने 65,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर दिया था।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

वहीं हुंडई ने अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 तक इस कार के भारत में कुल 34,212 यूनिट्स बेचे थे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में हुंडई इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में 4 एसयूवी कारें हैं, जिनमें हुंडई वेन्यू, क्रेटा, टक्सन और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक शामिल है।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

लॉन्च के बाद से ही यह एसयूवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई है। हालांकि एमजी हेक्टर और किया सेल्टॉस के लॉन्च होने से इसने पहला स्थान खो दिया था, लेकिन साल 2020 में नई-जेन क्रेटा की लॉन्च के बाद इसने दोबारा पहला स्थान हासिल कर लिया।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

ध्यान देने वाली बात यह है कि हुंडई क्रेटा की 60 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग डीजल वैरिएंट्स की होती है, जिससे इस बात का खुलासा होता है कि भारत में डीजल एसयूवी की मांग आज भी ज्यादा है। बता दें कि भारत में बनी हुई हुंडई क्रेटा की बिक्री 88 देशों में की जाती है।

हुंडई इंडिया नई-जनरेशन क्रेटा को 9.81 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बेच रही है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.31 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। हुंडई क्रेटा को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें ई, ईएक्स, एस, एसएक्स, और एसएक्स (O) शामिल हैं।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार को 3 इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है। इन इंजन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales: हुंडई क्रेटा एसयूवी की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार, जानें

जहां पहला पहला इंजन 114 बीएचपी पॉवर और 144 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं इसका डीजल इंजन 114 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क देता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 138 बीएचपी की पॉवर और 242 एनएम का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta 5 Lakhs Units Sales Milestone Engine Price Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X