इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

फ्यूचर कारों की तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने एक नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को कॉन्सेप्ट सेवन (Hyundai Concept 7) कहा जा रहा है जो ऑटो बाजार में हुंडई आयोनिक 7 (Hyundai Ioniq 7) के नाम से बेची जाएगी। कंपनी आगामी 17 नवंबर को Los Angeles Auto Show में इस कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाने वाली है।

इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

इस कार का पूरी तरह से खुलासा करने के पहले कंपनी ने कुछ टीजर तस्वीरें जारी की हैं। हुंडई सेवन कॉन्सेप्ट, एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें सात लोग बैठ सकते हैं। इसमें तीन पंक्ति में सेटों के दिए जाने की सम्भावना है। बता दें कि हुंडई Ioniq 5 और Ioniq 6 के बाद अब इस सीरीज में Ioniq 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल होने जा रही है।

इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने कॉन्सेप्ट सेवन के जो टीजर जारी किया है वह इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं करता है, लेकिन टीजर की तस्वीरों से यह साबित होता है कि यह कार क्लीन डिजाइन के साथ अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने बस इसके फ्रंट डिजाइन की तस्वीरें साझा की हैं।

इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि कार में पैरामीट्रिक पिक्सल लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। कार के फ्रंट में एलईडी लाइट बार लगाया गया है जो हुड के एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है। हुड के नीचे एलईडी हेडलाइट यूनिट है जिसमें पैरामीट्रिक एलईडी पिक्सल का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा तस्वीर में कार के पहिये को भी दिखाया गया है जिसपर सिल्वर एक्सेंट में क्रोम को देखा जा सकता है। यह एसयूवी डार्क ग्रीन रंग में है और इसके फ्रंट बम्पर पर 'Seven' लिखा हुआ है।

इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

हुंडई की सेवन कॉन्सेप्ट एसयूवी में प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसके इंटीरियर में सबसे खास इसका व्यक्तिगत लाउंज है जो एक कमरे के जैसा वातावरण प्रदान करेगा। कंपनी ने इसके इंटीरियर को डिजाइन करने में टिकाऊ और ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो, सेवन कॉन्सेप्ट मॉडल का पॉवर हुंडई के अन्य Ioniq मॉडल्स के जैसा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 225 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। सिंगल चार्ज पर यह एसयूवी 500 किलोमीटर से ज्याजा की रेंज दे सकती है।

इस महीने Hyundai लाॅन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

पॉवर के मामले में यह कॉन्सेप्ट कार किया EV6 (Kia EV6) और फोर्ड मस्टैंग मैच जीटी परफॉर्मेंस जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकता है। इस महीने कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश करने के बाद कंपनी इसे अगले साल के शुरूआती महीनों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai concept seven teased range features details
Story first published: Saturday, November 6, 2021, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X