Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

कार निर्माता हुंडई इंडिया ने दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में 24.89 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 47,400 यूनिट कारों की बिक्री की है। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 37,953 यूनिट कारों की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलाकर देखा जाए तो कंपनी ने 2020 में 33.14 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 66,750 कारों की बिक्री की है। निर्यात के आंकड़ों को देखें तो, बीते वर्ष हुंडई ने 19, 350 कारों का निर्यात भारत से किया है। निर्यात में 58.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए कंपनी ने कहा है कि भारत में कंपनी महामारी के बाद मजबूती से उभर का आई है। आंकड़ों से साफ जाहिर है कि भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में उम्मीद से अधिक सुधार हुआ है। लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी लगातार बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही थी।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने दिसंबर 2020 में 71,178 कारों के उत्पादन के साथ एक महीने में सबसे अधिक कारों के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। हुंडई की कारों की बात करें तो, क्रेटा और वेन्यू ने 2020 में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी का दर्जा प्राप्त किया है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

बता दें कि हुंडई ने 1 जनवरी से अपने कारों के चुनिंदा मॉडलों की कीमत में इजाफा कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई क्रेटा, वेन्यू, वरना, सैंट्रो, ग्रैंड आई10 नियोस, औरा, आई20 मॉडल की कीमत बढ़ने वाली है। नए साल से इन कारों की कीमत में 7,521 रुपये से लेकर 32,880 रुपये बढ़ोतरी होने वाली है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

बात करें कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल क्रेटा की तो इसकी कीमत में 27,335 रुपये की वृद्धि की जायेगी, वर्तमान में इसे 9.82 - 17.33 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रही है। कुछ महीनों पहले ही इसे नए अवतार में लाया गया है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई की वेन्यू ने पिछले साल खूब धमाल मचाया है, वर्तमान में इसे 6.76 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। हुंडई वेन्यू की कीमत में 1 जनवरी से 25,672 रुपये की वृद्धि हो जाएगी। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.66 लाख रुपये रखी गयी है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई वरना की कीमत में सबसे अधिक 32,880 रूपये की वृद्धि की जा रही है, इसे 9.03 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। हुंडई की सैंट्रो कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल है, इसकी कीमत में 9,112 रुपये की वृद्धि की जा रही है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की कीमत 8,652 रुपये बढ़ाई जा रही है, वहीं इसके सीएनजी मॉडल की कीमत में 14,556 रुपये की वृद्धि की जा रही है। कंपनी ने पिछले साल ही इसे नए अवतार में लाया गया है जिस वजह से इसकी बिक्री अच्छी चल रही है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई ने कुछ महीनों पहले ही नई आई20 को लाया है, इसकी बिक्री बेहतरीन चल रही है, लेकिन फिर भी इसकी कीमत में 7,521 रुपये बढ़ाई जा रही है। नए मॉडल की वजह से ही शायद इसकी कीमत में सबसे वृद्धि की जा रही है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

नई हुंडई आई20 को लॉन्च किये जाने के बाद से अब तक इसकी 10,000 यूनिट डिलीवर की जा चुकी है, वहीं इसकी बुकिंग 30,000 यूनिट के पार चली गई है।

Hyundai Car Sales December 2020: हुंडई ने दिसंबर में बेचीं 47,400 कारें, बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई ने इस बढ़ोत्तरी का कारण बढ़ती लागत और कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमत को बताया है। बतातें चले कि हर साल कार कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai car sales December 47,000 units. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X