Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

पिछले महीने हुंडई की क्रेटा एसयूवी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, इसने ग्रैंड आई10 को पीछे छोड़ दिया है। हुंडई की बिक्री में मार्च के मुकाबले कमी दर्ज की गयी है। क्रेटा की बिक्री में कमी आई है लेकिन ग्रैंड आई10 व वेन्यू एसयूवी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। हुंडई की बिक्री में 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

हुंडई क्रेटा की अप्रैल में 12,463 यूनिट बेचीं गयी है, वैसे तो पिछले साल से तुलना करना सही नहीं होगा, मार्च 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। क्रेटा की मार्च महीने में 12,640 यूनिट बेचीं गयी है, यह अपने सेगमेंट में अभी भी पकड़ बनाये हुए है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

नई हुंडई आई10 को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री अच्छी चल रही थी, जिस वजह से यह दूसरा स्थान बनाने में कामयाब रही है। हुंडई ग्रैंड आई10 की अप्रैल में 11,540 यूनिट बेचीं गयी है, मार्च महीने के 11,020 यूनिट के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

हुंडई ने एसयूवी सेगमेंट क्रेटा व वेन्यू की मदद से पकड़ बना लिया है। वेन्यू की पिछले महीने 11,245 यूनिट बेचीं गयी है, मार्च के 10,722 यूनिट के मुकानले 5 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है. यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है।

Hyundai Apri'21
Creta 12,463
i10 Grand 11,540
Venue 11,245
i20 Elite 5,002
Xcent / Aura 3,347
Verna 2,552
Santro 2,683
Tucson 105
Elantra 53
Kona 12
Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

हुंडई आई20 की अप्रैल में 5002 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। नए मॉडल को लाये जाने के बाद भी इसकी बिक्री में कोई बढ़त दर्ज नहीं की गयी है, साथ ही मार्च के मुकाबले में बड़ी कमी आई है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

औरा की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है, अप्रैल में इसकी 3347 यूनिट की बिक्री की गयी है। हुंडई वरना की पिछले महीने 2552 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में मार्च के 2778 यूनिट के मुकाबले 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

हुंडई की एंट्री लेवल मॉडल सैंट्रो की अप्रैल महीने में 2683 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। हुंडई टक्सन की अप्रैल में 105 यूनिट बेचीं गयी है, वहीं एलांट्रा की 53 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की अप्रैल महीने में 12 यूनिट बेचीं गयी है।

Hyundai Car Sales April 2021: हुंडई कार बिक्री अप्रैल: क्रेटा एसयूवी रही पहले नंबर पर, बिक्री में आई कमी

कंपनी ने पिछले महीने कुल 49,002 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि मार्च में 52,600 यूनिट बेचीं गयी है। अब देखना होगा कि हुंडई की बिक्री मई महीने में कैसी रहती है, कंपनी ने इस महीने डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Model Wise Sales April 2021: Creta SUV Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X