Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire और Tata Tigor को कड़ी टक्कर देती है। मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Hyundai Motor ने अपनी इस कॉम्पैक्ट को कुछ समय पहले ही थोड़े फीचर्स अपडेट दिए थे।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

इन फीचर्स अपडेट में Hyundai Aura के S, SX, SX+ और SX (O) वैरिएंट में रियर स्पॉइलर भी जोड़ा गया था। लेकिन अब इस कार को कंपनी ने फिर से अपडेट किया है और इस कार के ब्रोशर को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है, जिससे इसमें किए नए बदलावों का पता चलता है।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार के S, SX, SX+ और SX (O) वैरिएंट में जो रियर स्पॉइलर दिया था, अब उसे हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी यह फीचर कार की लागत को कम करने और प्रतिस्पर्धी प्राइस सेगमेंट में बने रहने के लिए हटाया है, हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

बता दें कि Hyundai Aura में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती है। इसके साथ की इसका डिजाइन इस कार को अन्य सभी कॉम्पैक्ट कारों से अलग बनाता है। डिजाइन की बात करें तो Aura में आगे की ओर प्रोजेक्टर हैडलैंप और फॉगलैंप का इस्तेमाल किया जाता है।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

इसके साथ ही इस कार में इसकी ग्रिल के दोनों किनारों पर बूमरैंग स्टाइल एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसके लुक को बेहतर कर देता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस कार में 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

वहीं पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट और क्रोम गार्निश का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर का बात करें तो इसके केबिन को ब्राउन और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में रखा गया है, जिसमें काफी हद तक Hyundai i10 Nios हैचबैक की झलक देखने को मिलती है।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

इसके अलावा Hyundai Aura के फीचर हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलते हैं।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस कार पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन में पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai Aura को कंपनी ने किया अपडेट, हटा गया है हाल ही में इन वैरिएंट्स में मिला यह फीचर

वहीं दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 98 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai aura sedan gets feature update removed rear spoiler details
Story first published: Monday, September 6, 2021, 10:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X