Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

हुंडई इंडिया ने जनवरी 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा को पहली बार भारतीय बाजार में उतारा था। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी ने पहली बार इस कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। हालांकि कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट 'ई' की कीमत नहीं बढ़ाई है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

ई वैरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में इजाफा हुआ है। जहां कंपनी ने इसके सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत में 4,240 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, वहीं इसके डीजल वैरिएंट्स में 4,305 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

अब हुंडई औरा की नई कीमतें 5.92 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं और 9.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं। बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इसकी कीमत के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़ने वाली है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

कंपनी इस कार के लुक को बेहतर बनाने के लिए एक नया रियर विंग स्पॉइलर शामिल शामिल कर रही है, जिसे इस कार के लोवर 'एस' वैरिएंट से ही पेश किया जाएगा। यह नया विंग स्पॉइलर न केवल सेडान की सौंदर्य अपील को बढ़ाता है, बल्कि इसे एयरोडायनामिक फीचर भी देता है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

इसके अलावा एस वैरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में स्टील व्हील मिलेंगे, वहीं एएमटी वर्जन के साथ 3एम ग्राफिक्स के मुकाबले गन-मेटल में 15-इंच के व्हील दिए जाएंगे। इसमें ग्रैंड आई10 नियोस से लिए गए अन्य बाहरी एक्सटीरियर एलिमेंट्स मिलेंगे।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

इनमें एक कैस्केडिंग ग्रिल, बूमरैंग के आकार के एलईडी डीआरएलएस, एक अच्छी तरह से गढ़ी गई बूट और टेललैंप देखने को मिलेगा। हुंडई ऑरा एसएक्स और एसएक्स (O) ट्रिम्स जोकि आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आते हैं, उनको हटा दिया जाएगा। लेकिन उसकी जगह पर क्या मिलेगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

इसके अलावा इसमें अन्य सभी मौजूदा फीचर्स मिलेंगे। इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार को तीन इंजन विकल्प के साथ बाजार में बेच रही है। इसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Hyundai Aura Price Hiked: हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितनी बढ़ी

वहीं दूसरा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में 1.2-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 75 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Aura Price Hiked By Rs 4,300 Except Base Variant New Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 19, 2021, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X