Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

हुंडई व एप्पल के बीच एक ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार को बनाने को लेकर बातचीत की पुष्टि एक महीने पहले हुई थी लेकिन अब हुंडई ने कहा है कि वो एप्पल के साथ इलेक्ट्रिक कार निर्माण को लेकर कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं। हल ही में हुंडई ने यह बात कही है लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया है।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

बतातें चले कि दोनों ही कंपनियों के बीच ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार बनाने को लेकर बातचीत बहुत शुरूआती दौर में थी और कुछ भी फाइनल नहीं हुआ था। ऐसे में हुंडई ने बातचीत को खत्म कर दिया है और अब हमें दोनों कंपनियों के सहयोग से निर्मित कार देखनें को नहीं मिलेगी।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

इस खबर के आने के बाद दुनिया भर के इलेक्ट्रिक वाहन के चाहनें वालों के बीच हलचल पैदा हो गयी थी और माना जा रहा था कि इस कार को ख़ासतौर पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है, लेकिन अब यह सपना सच होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

कंपनी ने कहा कि उन्हें कई कंपनियों से जॉइंट डेवलपमेंट के कोऑपरेशन के लिए रिक्वेस्ट आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार में उड़ रही अफवाहों को साफ करने के लिए यह घोषणा कही है ताकि अब कोई अफवाह ना बचे।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

हुंडई व एप्पल के बीच अभी तक कही पहुंच नहीं पायी है। बात करें एप्पल की तो कंपनी का उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए एक कार का निर्माण करना और सेल्फ ड्राइविंग कार तकनीक का उत्पादन करना है। बैटरी टेक्नोलॉजी में अपनी सफलता के साथ पैसेंजर व्हीकल को पेश करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा है।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

एप्पल कोई कार निर्माता कंपनी नहीं है, जिसके चलते ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि कंपनी कार बनाने के लिए एक मैन्युफेक्चरिंग पार्टनर के साथ साझेदारी कर सकती है। ऐसे में यह कंपनी किया ग्रुप हो सकती थी लेकिन कंपनी ने इसे अभी के लिए नकार दिया है।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

इसके अलावा एप्पल सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए सिर्फ सॉफ्टवेयर और इंटेलिजेंस का निर्माण कर सकती है। साल 2024 तक ऑटोनोमस वाहन को पेश करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन महामारी के चलते इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Hyundai And Apple Talks: हुंडई और एप्पल के बीच नहीं चल रही कोई बात, नहीं आएगी कोई इलेक्ट्रिक कार

कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच रोल को लेकर बात नहीं जमी जिस वजह से यह बातचीत बंद कर दी गयी है। हालांकि अभी तक कंपनी ने कारणों की कोई पुष्टि नही की है, साथ ही एप्पल ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai No Longer In Talks With Apple On Autonomous Electric Cars. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 9, 2021, 9:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X