Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

हुंडई अल्काजार कंपनी की अगली मॉडल होने वाली है और अब खबर है कि इसे 6 अप्रैल में राजस्थान को पेश किया जाएगा। हुंडई अल्काजार एक 7 सीटर मॉडल होने वाली है, यह मॉडल मई में डीलरशिप पहुंचने वाली है, अभी तक इसे पेश नही किया गया था। हुंडई अल्काजार में बहुत सारी चीजें क्रेटा से ली जानी है।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

हुंडई अल्काजार एक 3 पंक्ति सीटिंग वाली मॉडल होने वाली है जो कि 5 सीटर एसयूवी क्रेटा पर आधारित है। इसके 6 सीटर वर्जन में कैप्टन सीट दिया जाएगा, हाल ही में इसकी तस्वीरें सामने आई थी और इसके सीटिंग पोजीशन की पुष्टि हुई थी। इसे क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

इसमें अलग फ्रंट एंड दिया जाएगा। इसके फ्रंट बम्पर, ग्रिल में थोड़े बहुत बदलाव किये जायेंगे ताकि इसे क्रेटा से अलग लुक दिया जा सके। इसमें अलग अलॉय व्हील डिजाईन व कई छोटे मोटे कॉस्मेटिक बदलाव देखनें को मिलेंगे। इसमें अलग टेल लैंप डिजाईन, ट्विन एग्जॉस्ट दिया जाएगा।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

इंटीरियर में भी ट्रिम में सामान्य बदलाव व कुछ नए उपकरण देखनें को मिल सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह वर्तमान क्रेटा जैसे ही रहने वाली है। इस एसयूवी में एडीएएस तकनीक भी दिया जा सकता है, साथ ही अलग टेल लैंप डिजाईन, ट्विन एग्जॉस्ट व फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

हुंडई इस एसयूवी में स्मार्टसेन्स फीचर्स जैसे फोरवर्ड कोलिजन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, ड्राईवर अटेंशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया जा सकता है। साथ ही इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट व लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी देखनें को मिल सकते हैं।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

बात करें इंजन विकल्प की तो इसे दो इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर, सीवीटी व 7 स्पीड डीसीटी का विकल्प दिया जा सकता है।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

इसमें ऑटो डे/नाईट इनसाइड रियर व्यू मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तकनीक, वॉइस कमांड, पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम, एलईडी डीआरएल और लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। अब देखना होगा कि इसकी कीमत कितनी रखी जाती है।

Hyundai Alcazar Showcase Date: हुंडई अल्काजार को 6 अप्रैल को राजस्थान में किया जाएगा पेश, जानें क्या मिलेगा

हुंडई अल्काजार भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर प्लस, नई टाटा सफारी, नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व आगामी जीप कम्पास 7 सीटर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है। कंपनी की इस कार को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Alcazar will be showcased on 6 April. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 15, 2021, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X