Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

हाल ही में Hyundai India ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू 3-पंक्ति SUV Hyundai Alcazar को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। Hyundai Alcazar कंपनी के K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसपर Hyundai Creta को भी बनाया जाता है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

यह रेगुलर Hyundai Creta से बड़ी भी है और इसमें कई नए फीचर्स और डिजाइन बिट्स दिए गए हैं, जो इसे इसके 5-सीटर वर्जन से काफी अलग बनाती हैं। यहां हम आपको नई Hyundai Alcazar 6/7-सीटर और Hyundai Creta के बीच अंतर को बताने जा रहे हैं।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

आकार

आकार की बात करें तो नई Hyundai Alcazar की लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,760 mm का रखा है। वहीं दूसरी ओर Hyundai Creta की लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,635 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,610 mm का रखा गया है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

सीटिंग ऑप्शन

भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar को 6 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि Hyundai Creta को सिर्फ 5-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ बेचा जा रहा है। Alcazar के 6-सीटर ट्रिम में बीच की पंक्ति में कैप्टन सीट्स व फ्लोर-माउंटेड सेंट्रल कंसोल दिया गया है। 7-सीटर ट्रिम में दूसरी पंक्ति के लिए बेंच-टाइप सीटें हैं।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

फीचर्स

Hyundai Alcazar और Creta में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन Alcazar में कुछ फीचर्स ज्यादा हैं। इसमें कॉन्फिगरेबल 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि Hyundai Creta में इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के अंदर फ्यूल गेज और टैकोमीटर के लिए 7 इंच की छोटी डिजिटल स्क्रीन दी गई है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

6-सीटर Alcazar में फ्रंट और सेकेंड-रो में वायरलेस चार्जिंग पैड मिलते हैं, जबकि Creta में ये फीचर सिर्फ फ्रंट-रो सीट के लिए है। क्रेटा में रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है, जबकि Alcazar में फ्रंट व रिवर्स सेंसर दोनों हैं। Alcazar में 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है, जबकि क्रेटा में सिर्फ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

इंजन

इंजन की बात करें तो नई Hyundai Alcazar को सिर्फ एक 2.0-लीटर, फोर-सिलेंड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। यह इंजन 159 बीएचपी की पावर और 191 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

वहीं Hyundai Creta को तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है। इनमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 बीएचपी), दूसरा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 बीएचपी) व तीसरा 1.5-लीटर डीजल (115 बीएचपी) इंजन शामिल है। इनके साथ 6-स्पीड एमटी व सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एमटी व एटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Hyundai Alcazar मौजूदा Creta से कितनी है अलग, देखें आकार, इंजन, प्राइस, फीचर्स की तुलना

प्राइस

Hyundai Alcazar की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 16.30 लाख रुपये से 20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच उतारा है। वहीं Hyundai Creta की कीमत पर नजर डालें तो Hyundai India इस कार को 9.99 लाख रुपये से 17.65 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Alcazar Vs Creta SUV Comparison Features, Price, Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 11:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X