नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में बीते 18 जून को अपनी नई 6-7 सीटर SUV Hyundai Alcazar को लॉन्च किया था। कंपनी ने नई Hyundai Alcazar को तीन वैरिएंट्स - Prestige, Platinum और Signature में भारतीय बाजार में उतारा है। यहां हम आपको इस कार के वैरिएंट वाइस फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Prestige - कीमत: 16.30 से 16.68 लाख रुपये

इस वैरिएंट में 2.0-लीटर पेट्रोल एमटी (6 और 7-सीटर) व 1.5-लीटर डीजल एमटी (6 और 7-सीटर) का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल और टेल-लैंप, ट्विन टिप एग्जॉस्ट, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

इस वैरिएंट में लेदर-रैप्ड, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदर-रैप्ड गियर नॉब, 64 चुनिंदा रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री व स्टार्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट, टिल्ट व टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

इसके अलावा इस वैरिएंट में पावर एडजस्टेबल व फोल्डिंग मिरर, फ्रंट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर-सेंटर आर्मरेस्ट (7-सीटर), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर के साथ रियर-सेंटर कंसोल (6-सीटर), रियर विंडो सनशेड, सेकेंड और थर्ड रो एसी वेंट और तीनों रो के लिए यूएसबी चार्जर मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

वहीं कंपनी ने इसमें कूल्ड ग्लोव बॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड-रो सीट्स स्लाइडिंग व रिक्लाइनिंग, थर्ड-रो सीट्स रिक्लाइनिंग, ऐप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल व फोन कंट्रोल और Hyundai Blue-Link कनेक्टेड-कार तकनीक दी गई है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Prestige (O) - कीमत: 17.93 से 18.01 लाख रुपये

Hyundai Alcazar के इस वैरिएंट में 2.0 पेट्रोल एटी इंजन (6-सीटर) और 1.5 डीजल एटी इंजन (7-सीटर) का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर, ड्राइव मोड (कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट), ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड, मड) और पैडल शिफ्टर्स मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Platinum - कीमत: 18.22 से 18.45 लाख रुपये

इस वैरिएंट में 2.0 पेट्रोल एमटी (7-सीटर) और 1.5 डीजल एमटी (7-सीटर) इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 4 अतिरिक्त एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर, सेकेंड-रो हेडरेस्ट कुशन, पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस साउंड सिस्टम मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Platinum (O) - कीमत: 19.56 से 19.79 लाख रुपये

Hyundai India ने इस वैरिएंट को 2.0 पेट्रोल एटी इंजन (6-सीटर) और 1.5 डीजल एटी इंजन (6-सीटर) के विकल्प के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस वैरिएंट में साइड फुट स्टेप, ड्राइव मोड (कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट), ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड, मड) और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Signature - कीमत: 18.71 से 18.94 लाख रुपये

कंपनी ने इस वैरिएंट को 2.0 पेट्रोल मैन्युअल (6-सीटर) और 1.5 डीजल मैन्युअल (6-सीटर) इंजन क साथ पेश किया है। Signature वैरिएंट में Platinum वैरिएंट के फीचर्स के अलावा फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल-टोन बॉडी कलर (वैकल्पिक) और वेंटिलेशन के साथ आगे की सीटें दी गई हैं।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

Hyundai Alcazar Signature (O) - कीमत: 19.85 से 19.99 लाख रुपये

कंपनी ने Signature (O) को 2.0 पेट्रोल एटी (6-सीटर) इंजन और 1.5 डीजल एटी (6-सीटर) इंजन के विकल्प के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस वैरिएंट में Signature वैरिएंट के फीचर्स के साथ-साथ साइड फुट स्टेप, ड्राइव मोड (कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट), ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड, मड) और पैडल शिफ्टर्स मिलता है।

नई Hyundai Alcazar के किस वैरिएंट में मिलते हैं कौन-कौन से फीचर्स, जानें यहां

इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी की पावर और 191 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Alcazar SUV Variant Wise Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 22, 2021, 13:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X