Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में Hyundai Motor India ने अपनी नई 6/7-सीटर SUV Hyundai Alcazar का खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार इस कार को मई 2021 में भारतीय बाजार में उतारा जाना था, लेकिन COVID-19 के चलते लगे Lockdown की वजह से अब इसे जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

Hyundai Alcazar के साथ कंपनी ग्राहकों का ध्यान अतिरिक्त तकनीक और सुरक्षा उपकरणों के साथ स्पेस, प्रीमियम और परफॉर्मेंस की ओर लाना चाहती है। Alcazar भारत में Hyundai की लेटेस्ट SUV होगी और 3 पंक्ति सीटिंग वाली पहली SUV होगी।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

वैसे तो कंपनी इसका खुलासा कर चुकी है, लेकिन अब इसके बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार नई Hyundai Alcazar को कुल 6 वैरिएंट और 6 कलर्स में पेश किया जाएगा। Hyundai Alcazar को सिग्नेचर, सिग्नेचर (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम और प्लेटिनम (O) वैरिएंट में उतारा जाएगा।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

जहां सिग्नेचर इस SUV का बेस वेरिएंट होगा, वहीं प्लेटिनम (O) इस कार का सबसे टॉप मॉडल होने वाला है। इन 6 ट्रिम्स को सीटिंग कन्फिगरेशन, इंजन और गियरबॉक्स संयोजनों के आधार पर कुल 17 वेरिएंट में विभाजित किया जाएगा। Alcazar सिग्नेचर केवल 6-सीटर विकल्प और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा जाएगा।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

वहीं इसके इंजन की बात करें तो Hyundai Alcazar को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में पेश किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर यूनिट का अपडेटेड वर्जन होगा जो एलांट्रा और टक्सन में इस्तेमाल किया जाता है और जो 159 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

वहीं इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलेगा, जो Hyundai Creta को भी पावर देता है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजन विकल्प मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

Hyundai Alcazar सिग्नेचर (O) 2.0 डीजल AT और 1.5 पेट्रोल AT के साथ उपलब्ध होगा। दोनों 6-सीटर फॉर्मेट में होंगे। कोई मैनुअल गियरबॉक्स ऑफ़र पर नहीं है। Hyundai Alcazar Prestige, 6 और 7 दोनों सीटर विकल्पों के साथ आती है।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी
Alcazar Variants P 2.0 MT P 2.0 AT D 1.5 MT D 1.5 AT
Signature Y (6S) N Y (6S) N
Signature (O) N Y (6S) N Y (6S)
Prestige Y (6S / 7S) N Y (6S / 7S) N
Prestige (O) N Y (6S) N Y (7S)
Platinum Y (7S) N Y (7S) N
Platinum (O) N Y (6S) N Y (6S)
Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलते हैं, लेकिन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ। Alcazar Prestige (O) ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल में यह 6 सीटर और डीजल में 7 सीटर विकल्प के साथ आएगा। Hyundai Alcazar प्लेटिनम ट्रिम पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ होंगे।

Hyundai Alcazar SUV को 6 वैरिएंट और 6 कलर में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या है नई जानकारी

इन दोनों में इसमें 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। प्लेटिनम (O) में इसे केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है और इसमें 6 सीटिंग का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar 6 कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टैगा ब्राउन, स्टारी नाइट, पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक में पेश होगी। सभी का इंटीरियर कलर कॉन्यैक ब्राउन होगा।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Alcazar SUV Could Launch In 6 Variant And 6 Color Option Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X