Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद फुल-साइज SUV Hyundai Alcazar के एक नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह वैरिएंट इसका एक टॉप-स्पेक 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट है। बता दें कि इस वैरिएंट को कंपनी ने Hyundai Alcazar की लॉन्च के समय बाजार में नहीं उतारा था।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Hyundai India ने Alcazar SUV के Signature (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट को 17.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) और 24,96,839 रुपये (ऑन-रोड, बैंगलोर) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने Hyundai Alcazar के Signature (O) 7-सीटर वैरिएंट को फुली-लोडेड ट्रिम के तौर पर उतारा है।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस वैरिएंट में कंपनी ने 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

चूंकि यह Hyundai Alcazar का Signature (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट है, तो ऐसे में इसमें 2.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 157 बीएचपी की पावर और 191 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी इस SUV को एक अन्य 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जाता है। इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इससे पहले अगर कोई ग्राहक Hyundai Alcazar का 7-सीटर ऑप्शन चाहता था, तो उसे इस SUV के एकमात्र विकल्प बेस Prestige और Platinum ट्रिम्स की ओर रुख करना होता था, लेकिन इनमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता था।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी Hyundai Alcazar के बेस-स्पेक Prestige और Prestige (O) के 6-सीटर पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री बंद करने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार इन दोनों ही वैरिएंट्स को अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Hyundai Alcazar Prestige 6-सीटर की बिक्री बंद होने के साथ ही यह बेस-स्पेक वैरिएंट केवल पेट्रोल 7-सीटर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, डीजल इंजन को 6 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ बाजार में बेचा जाएगा।

Hyundai Motor ने लॉन्च किया Alcazar का एक नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस बदलाव के बाद अब अगर आप पेट्रोल-एमटी और पेट्रोल-एटी की तलाश में हैं तो Prestige 7-सीटर और Platinum (O) नए एंट्री-लेवल ट्रिम को खरीद सकते हैं। Alcazar Prestige पेट्रोल 6-सीटर की कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं अब यही कीमत Prestige पेट्रोल 7-सीटर की हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai alcazar signature o 7 seater at variant launched price features details
Story first published: Monday, November 22, 2021, 18:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X