हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

हुंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में 7-सीटर हुंडई अल्काजार को लॉन्च किया है। यह एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वैरिएंट है और इसका डिजाइन क्रेटा पर ही आधारित है। हुंडई अल्काजार को 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी का एक नया कमर्शियल ऐड (TVC) जारी किया है जिसमें इसके इंटीरियर के डिजाइन, स्पेस और कम्फर्ट को दिखाया गया है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

यह वीडियो हुंडई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। हुंडई अल्काजार को 6 और 7-सीटर वर्जन में पेश किया गया है। अल्काजार के छह सीटों वाले संस्करण में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटों के साथ सेंट्रल कंसोल दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और कप होल्डर भी दिए गए हैं। सीटों की तीनों पंक्तियों के साथ, Hyundai Alcazar 180 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करती है। तीसरी और दूसरी पंक्ति की सीटों को मोड़कर बूट स्पेस को 579 लीटर से 1051 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

ड्राइवर सीट में इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट मिलते हैं जिससे ड्राइवर के लिए चीजें आसान हो जाती हैं। दूसरी पंक्ति से सीटों को मोड़कर तीसरी पंक्ति की सीटों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरी पंक्ति की सीटों को दूसरी पंक्ति या तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए अधिक लेगरूम बनाने के लिए एडजस्ट किया जा सकता है। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए ट्रे टेबल दिया गया है जिसमे कुछ सामान रखा जा सकता है। पिछली सीट के यात्रियों के लिए भी ऐसी वेंट दिए गए हैं, साथ ही कार में एक इंटीग्रेटेड एयर प्योरिफायर भी लगाया गया है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

Hyundai Alcazar को कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है, बेस वेरिएंट भी कंपनी ने भरपूर फीचर्स दिए हैं। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, मैनुअल सन ब्लाइंड्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, बोस प्रीमियम स्पीकर सिस्टम, बड़ी 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टैन लेदर रैप्ड सीटें और डैशबोर्ड, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए डेडिकेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं। हुंडई अल्काजार में एम्बिएंट लाइट भी दिए गए हैं। Alcazar का डिजाइन Creta पर आधारित है लेकिन, कुछ कारणों के वजह से ये दोनों एसयूवी एक दूसरे से अलग हैं। Hyundai Alcazar को तीन ट्रिम्स - प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध किया गया है। अल्काजार के सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, डुअल एयरबैग, एचएसए, ऑटो हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, टीपीएमएस, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रियर डिफॉगर, वाइपर के साथ अन्य सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प में लायी गई जिसमें 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध किया गया है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी की पॉवर और 191 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.5 लीटर-डीजल इंजन 115 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

आकार की बात करें तो नई Hyundai Alcazar की लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,760 mm का रखा है। हुंडई ने इसमें वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। कपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह भारत में 1 करोड़ कारों का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी भारत में दो प्लांट में उत्पादन करती है जो तमिलनाडु के इरुंगट्टुकोट्टई और श्रीपेरंबुदुर में स्थित है।

हुंडई ने जारी किया अल्काजार का नया कमर्शियल ऐड, दिखाए इंटीरियर के ये शानदार फीचर्स

कंपनी ने अपनी 1 करोड़वीं कार के तौर हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई अल्काजार को उत्पादन प्लांट से बाहर निकाला है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और हुंडई मोटर्स इंडिया के सीईओ एस.एस. किम मौजूद थे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai alcazar new tvc released showing interior space and comfort details
Story first published: Saturday, August 7, 2021, 13:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X