Hyundai Alcazar भारत में 16.30 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार को भारत में 16.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गयी है। हुंडई अल्काजार को कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण, 6 वैरिएंट, दो इंजन व दो गियरबॉक्स विकल्प में लाया गया है, साथ तीन ड्राइव मोड व 6/7 सीटिंग का विकल्प दिया गया है, इसके साथ ही कंपनी ने नए सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - वैरिएंट

अल्काजार एसयूवी को सिग्नेचर, सिग्नेचर (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम और प्लेटिनम (O) वैरिएंट में उतारा जाएगा। जहां सिग्नेचर इस SUV का बेस वेरिएंट होगा, वहीं प्लेटिनम (O) इस कार का सबसे टॉप मॉडल होने वाला है। इन 6 ट्रिम्स को सीटिंग कन्फिगरेशन, इंजन और गियरबॉक्स संयोजनों के आधार पर कुल 17 वैरिएंट में विभाजित किया गया है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - एक्सटीरियर

हुंडई अल्काजार में 2,760 मिमी का लंबा व्हीलबेस रखा गया है, जोकि क्रेटा की तुलना में 150 मिमी ज्यादा लंबा है। कंपनी ने इस एसयूवी की लंबाई 4,330 मिली और 1,790 मिली रखी है, जबकि इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील लगाये गये हैं।

6-Seater Model Prices
Alcazar Variants P 2.0 MT P 2.0 AT D 1.5 MT D 1.5 AT
Prestige Rs 16.45 Lakh Rs 17.93 Lakh Rs 16.68 Lakh NA
Platinum NA Rs 19.55 Lakh NA Rs 19.78 Lakh
Signature Rs 18.70 Lakh Rs 19.84 Lakh Rs 18.93 Lakh Rs 19.99 Lakh
Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

यह एसयूवी क्रेटा से प्रेरित है लेकिन इसके ग्रिल में बदलाव किये गये हैं, साथ ही इसके बम्पर को भी अपडेट किया गया है। इसमें नये रैपअराउंड टेल लैंप व पीछे फौक्स डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गये हैं। दोनों के लुक को अलग करने के लिए यह बदलाव किये गये हैं।

7-Seater Model Prices
Alcazar Variants P 2.0 MT P 2.0 AT D 1.5 MT D 1.5 AT
Prestige Rs 16.30 Lakh NA Rs 16.53 Lakh Rs 18.01 Lakh
Platinum Rs 18.22 Lakh NA Rs 18.45 Lakh NA
Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - 6 व 7 सीटर

हुंडई अल्काजार को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाया गया है। आप तीसरी पंक्ति में जाने के लिए वन टच करके सीट को मोड़ (60: 40 अनुपात में) सकते हैं और प्रवेश कर सकते हैं। वैसे तो तीसरी पंक्ति में आसानी से दो लोग बैठ सकते हैं, यह क्रेटा से लंबी है, इसका व्हीलबेस 2,760 मिमी रखा गया है, हालांकि लेगरूम में थोड़ी कमी हो सकती है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

6-सीटर वैरिएंट के बीच वाली पंक्ति में दो कैप्टन सीटें दी गई हैं। कैप्टन सीटों के बीच में एक सेंट्रल कंसोल दिया गया है जिसमे आर्म रेस्ट, मोबाइल फोन चार्जर और कप होल्डर दिए गए हैं। वहीं 7-सीटर वैरिएंट में आपको दूसरी पंक्ति में एक सेंट्रल आर्मरेस्ट के साथ फोल्ड होने वाली सीट मिलती है, जो तीसरी पंक्ति में रहने वालों के लिए आसान घुसने और निकलने में मदद करती है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - इंजन

इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प - 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल में उपलब्ध कराया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी की अधिकतम पॉवर व 191 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

वहीं इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें भी 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा तीन ड्राइव मोड - कम्फर्ट, ईको व स्पोर्ट का विकल्प दिया जाएगा, साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल मोड - स्नो, सैंड व मड दिया गया है।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - माइलेज

2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 14.2 किमी/लीटर का माइलेज देगा। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.4 किमी/लीटर व ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स के साथ 18.1 किमी/लीटर का माइलेज देगा।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 64 कलर्स, पडल लैंप, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा आदि दिए गये हैं।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - रंग विकल्प

अल्काजार को 6 कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टैगा ब्राउन, स्टारी नाइट, पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक में लाया जा रहा है। डुअल-टोन सिग्नेचर वैरिएंट की बात करें तो यह सिर्फ फैंटम ब्लैक रूफ व टाइटन ग्रे रंग के साथ उपलब्ध होगा, वहीं सिग्नेचर (O) डुअल टोन दो रंग विकल्प - ब्लैक फैंटम रूफ के साथ पोलर वाइट व फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे में उपलब्ध होगा।

Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

हुंडई अल्काजार - कीमत व प्रतिस्पर्धी

अल्काजार, क्रेटा के मुकाबले एक बड़ी वाहन है ऐसे में इसकी कीमत थोड़ी अधिक रखी गयी है। अल्काजार भारतीय बाजार एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी जैसे मॉडलों सहित आगामी जीप 7-सीटर एसयूवी को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Alcazar Launched In India, Priced At Rs. 16.30 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X