Huawei's First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ग्राहक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, ऐसे में कई नई वाहन कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश कर रही है। ऐसा ही प्रमुख स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी हुआवै (Huawei) ने भी किया जिसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार हुआवै एसएफ5 (Huawei SF5) को पेश किया है। अपनी पहली कार को कंपनी ने शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में पेश किया है।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

हुआवै चीन की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो अपने टेलिकम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जानी जाती है। इस कार को हुआवै और सायरस ने मिलकर बनाया है जिसे 'सेरेस' ब्रांड के अन्तर्गत बाजार में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस कार को अभी चीन के बाजार में उतारा है और जल्द ही कंपनी इसे अन्य मार्किट में भी लाॅन्च करेगी।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

डिजाइन

हुआवै की इस कार की लंबाई 4,700 मिमी, चौड़ाई 1,930 मिमी और उंचाई 1,625 मिमी है। इस कार में 2,875 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इस कार में बेहतर केबिन स्पेस मिलता है।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

कंपनी ने इस कार में स्वेप्टबैक हेडलाइट के साथ मेश ग्रिल और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी हैं। इस कार के डिजाइन को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी गयी है।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

बैटरी

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो जनरेटर की तरह काम करके बैटरी को पावर देता है। इस कार की बैटरी को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन मिलकर 820 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 551 बीएचपी की पावर जेनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है की ये कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल (NEDC) के अनुसार ये कार रेंज एक्सटेंडर का इस्तेमाल करके 1,000 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। वहीं केवल इलेक्ट्रिक पर ये कार 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इस कार का इस्तेमाल एक चार्ज बैटरी की तरह भी किया जा सकता है जिससे टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस चलाये जा सकते हैं।

Huawei Unveiled First Electric Car: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है खास

कीमत

चीन के बाजारों में इस कार को पेश करने के बाद इसकी कीमत 2,16,800 युआन (चीनी मुद्रा) तय की गई है,जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन 25.20 लाख रुपये के आसपास है। हालांकि यह कार चीन के बहार बेची जाएगी या नहीं, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Huawei showcases first electric car Huawei SF5 in Shanghai auto show. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 24, 2021, 13:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X